Ambati Rayudu backs RCB under Patidar to win IPL 2025: IPL इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अब तक खिताब का स्वाद नहीं मिल पाया है, लेकिन हर सीज़न की शुरुआत में उनका फेमस नारा ‘ई साल कप नामदे’ यानी ‘इस साल कप हमारा है’ गूंजता रहता है। हालांकि, अबकी बार यह नारा सिर्फ जोश नहीं, बल्कि उम्मीद भी लेकर आया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज़ अंबाती रायडू को लगता है कि रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB इस बार अपने 18वें प्रयास में खिताब जीतने में कामयाब हो सकती है।
ESPNcricinfo के TimeOut शो में रायडू ने कहा, “अगर आप उनकी टीम देखें तो उनका कॉम्बिनेशन काफी सेट है। कई टीमें अभी भी अपनी प्लेइंग इलेवन खोज रही हैं, लेकिन RCB, दिल्ली और पंजाब जैसी टीमें अपना संतुलन बना चुकी हैं।”
खुद की गलतियों से चूकती रही है RCB
रायडू ने आगे कहा, “मैंने हमेशा RCB का खेल पसंद किया है। हम उनकी टांग खींचते हैं क्योंकि उनकी टीम में हमेशा वो दमखम होता है जो ट्रॉफी जिता सके। लेकिन हार उन्हें कोई और नहीं, खुद उनकी ही कमज़ोरियां देती हैं। मगर इस बार रजत पाटीदार के साथ मुझे लगता है – ई साल कप RCB दे।”
रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने अब तक खेले चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और वह भी सभी बाहर के मैदानों पर आए हैं। कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में जीत दर्ज करने के बाद RCB अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जहां दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस से सिर्फ नेट रनरेट का अंतर है।
बांगर ने भी पाटीदार के फैसलों को सराहा
संजय बांगर ने भी पाटीदार की कप्तानी को सराहा और खास तौर पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी रणनीतियों को सटीक बताया। 222 रन का बचाव करते हुए जब मुंबई को आखिरी चार ओवर में सिर्फ 52 रन चाहिए थे और तिलक वर्मा व हार्दिक पांड्या क्रीज़ पर थे, तब पाटीदार ने अनुभव का सहारा लिया। उन्होंने 16वें और 18वें ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार, 19वें के लिए जोश हेज़लवुड और 20वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या को लगाया।
बांगर ने कहा, “आखिरी ओवर के लिए क्रुणाल को बचाकर रखना बेहद समझदारी भरा फैसला था, क्योंकि 19वें ओवर में हेज़लवुड को गेंदबाज़ी करवाना ज़रूरी था। क्रुणाल ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए और 18 रन बचा लिए।”
भुवी का जल्दी लाना रहा निर्णायक
रायुडू ने इस मैच में सबसे खास फैसला भुवनेश्वर कुमार को जल्दी लाना बताया। उन्होंने कहा, “आमतौर पर भुवी 19वें या 20वें ओवर में आते हैं, लेकिन जब टीम को अनुभव की ज़रूरत थी, पाटीदार ने उन्हें 16वें ओवर में लाया और यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।”
साथ ही रायडू ने यह भी जोड़ा कि इस सीज़न में ओस न होने की वजह से डेथ ओवर्स में यॉर्कर फेंकना आसान हो गया है। यही कारण है कि इस बार तेज़ गेंदबाज़ और स्पिनर दोनों प्रभावी साबित हो रहे हैं।
स्पिन की कमी भी नहीं दिखी
IPL 2025 की शुरुआत से पहले RCB की स्पिन विभाग की गहराई पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन वानखेड़े जैसे मैदान पर आठ ओवर स्पिन से कराना और सफल होना टीम की संतुलित रणनीति को दर्शाता है।
बांगर ने कहा, “RCB के पास सिर्फ पांच गेंदबाज़ हैं, और शायद यही उनकी ताकत बन गई। हार्दिक के पास विकल्प ज़्यादा थे, लेकिन उनका इस्तेमाल सही समय पर नहीं हुआ। वहीं पाटीदार ने अपने स्पिनरों क्रुणाल और सुयश शर्मा को सही समय पर लगाया और इसके चलते मैच का रुख बदल गया।”
RCB के लिए अलग लग रहा है यह IPL सीज़न
जहां कई टीमें अब भी कॉम्बिनेशन में उलझी हैं, वहीं RCB इस सीज़न में मैदान पर रणनीतिक रूप से ताकतवर दिख रही है। रायडू और बांगर जैसे विशेषज्ञों की राय से यह स्पष्ट है कि पाटीदार की कप्तानी RCB को ट्रॉफी की ओर ले जा सकती है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB इस बार अपने 18वें प्रयास में उस सपने को सच कर पाएगी, जिसका इंतज़ार उसके फैंस सालों से कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।