ATP Masters: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता में मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। इस बार उन्होंने मोंटे कार्लो मास्टर्स 2025 के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की है। भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अमेरिका के अपने पार्टनर बेन शेल्टन के साथ मिलकर फ्रांसिसको केंरुंडोलो और अलेजांद्रो ताबिलो की जोड़ी को 6-3, 7-5 से हराया है।
रोहन बोपन्ना ने हासिल की खास उपलब्धि :-
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अब एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस बीच वह एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने 45 साल की उम्र में मोंटे कार्लो मास्टर्स 2025 के दौरान खेलते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम किया है। इस बार उन्होंने अमेरिका के अपने पार्टनर बेन शेल्टन के साथ मिलकर फ्रांसिसको केंरुंडोलो और अलेजांद्रो ताबिलो की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया है।
इससे पहले नेस्टोर के नाम था यह रिकॉर्ड :-
भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना से पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के डेनियल नेस्टोर के नाम था। उनसे पहले डेनियल नेस्टोर ने साल 2017 में 44 साल आठ महीने की उम्र में इस टूर्नामेंट का मैच जीता था।

वहीं डेनियल नेस्टोर और फ्रांस के फैबरिस मार्टिन ने बोपन्ना और पाब्लो कुएवास को राउंड ऑफ 32 में 6-3, 6-2 से हराया था। इसके बाद अब बोपन्ना का इस मोंटे कार्लो टूर्नामेंट में सामना इटली की जोड़ी सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी से होने वाला है।
इससे पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे थे बोपन्ना :-
एटीपी रैंकिंग में बेन शेल्टन और रोहन बोपन्ना की विश्व की 14वें नंबर की जोड़ी ने फ्रांसिसको और ताबिलो की जोड़ी को केवल 71 मिनट में ही हरा दिया है।

इससे पहले भारत के रोहन बोपन्ना पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बोपन्ना कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के नुनो बोर्ग्स के साथ खेलने के बाद दुबई टेनिस चैंपियनशिप, इंडियन वेल्स मास्टर्स और मियामी ओपन के दूसरे दौर में भी नहीं पाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।