Rajat Patidar Fined INR 12 Lakh For RCB’s Slow Over-rate Against Mumbai Indians: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार पर IPL 2025 में स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का है, जहां RCB ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन तय समय में ओवर पूरे न कर पाने की वजह से यह आर्थिक दंड लगा।
यह RCB का इस सीज़न का पहला स्लो ओवर रेट अपराध है। पाटीदार के लिए यह जुर्माना उनकी कप्तानी पारी की शुरुआत में ही एक अहम सबक भी है।
बतौर कप्तान पाटीदार की प्रशंसा
रजत पाटीदार का यह पहला सीज़न है, जिसमें वह RCB की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने अब तक चार पारियों में 161 रन बनाए हैं, जो टीम के लिए विराट कोहली (164 रन) के बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
उनकी कप्तानी को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों की राय भी सकारात्मक रही है। मैच के बाद ESPNcricinfo के ‘टाइमआउट’ शो में अंबाती रायडू ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को सही समय पर वापस गेंदबाज़ी में लाने को बेहतरीन रणनीति बताया।
वहीं संजय बांगड़ ने कहा, “उन्होंने गेंदबाज़ों को लेकर स्मार्ट फैसले लिए। 20वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या को बचाकर रखना सही रहा, क्योंकि जोश हेज़लवुड को बचाने के लिए यह जरूरी था।”
रायडू ने यह भी कहा कि पाटीदार दबाव के पलों में सहज दिखे और विराट कोहली ने उन्हें बार-बार सुझाव देने की ज़रूरत नहीं समझी, जैसा कि पहले कई कप्तानों के साथ होता रहा है।
अन्य कप्तानों पर भी लग चुका है जुर्माना
IPL 2025 में रजत पाटीदार से पहले भी कुछ कप्तानों पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है। मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत पहले ही इस नियम के तहत दंडित हो चुके हैं।
RCB ने अब तक चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और उनका अगला मुकाबला गुरुवार को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार कप्तान के तौर पर आगे भी अपनी रणनीतियों से टीम को कैसे मजबूती प्रदान करते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।