IPL 2025, PBKS Vs CSK: आईपीएल 2025 में आज 22वां मैच पंजाब किंग्स की टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक 3 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि इस बीच उनको एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा CSK की टीम ने अभी तक 4 मैचों में से केवल एक में ही जीत दर्ज की है। अब ऐसे में वह आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें भी जान लेते हैं।
CSK टीम का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मैचों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। वहीं आईपीएल में अभी तक ये दोनों टीमें कुल 30 मैचों में आमने-सामने हुई हैं। इनमें से चेन्नई की टीम को 16 मैचों में जीत मिली है।

जबकि इनमें से 14 मैच में पंजाब की टीम को जीत मिली है। वहीं पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। तब इन दोनों को इनमें से एक-एक मैच में जीत मिली थी। इसके अलावा आईपीएल 2025 के सीजन में यह इन दोनों टीमों का पहला ही मैच है।
आज ऐसी हो सकती है PBKS की टीम :-
पंजाब किंग्स की टीम को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रनों से हार मिली थी। क्यूंकि इस मैच में पंजाब के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। इसके अलावा आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अभी तक 3 मैचों में खेलते हुए केवल एक ही विकेट ले पाए हैं। लेकिन आज के इस मैच में टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी होगी।

PBKS की संभावित टीम : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।
आज ये हो सकते हैं PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर :- प्रियांश आर्य, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक और जोश इंग्लिस।
आज इस संयोजन के साथ उतर सकती है CSK की टीम :-
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2025 के इस मौजूदा सीजन में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK की टीम को पिछले 3 मैचों में लगातार हार मिली है। तभी तो अब ऐसे में यह टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।

CSK की संभावित टीम : रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना
आज ये हो सकते हैं CSK के इम्पैक्ट प्लेयर :- शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, जेमी ओवरटन, नाथन एलिस और राहुल त्रिपाठी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी आज नजर :-
पंजाब किंग्स टीम के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के सीजन में अभी तक खेली 3 पारियों में 159.00 की बल्लेबाजी औसत और 206.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 159 रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

जबकि अन्य बल्लेबाज नेहल वढेरा ने भी खेली अपनी 2 पारियों में 159.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी आया है। वहीं गेंदबाजी में चेन्नई के गेंदबाज नूर अहमद ने अभी तक खेले 4 मैचों में 11.80 की गेंदबाजी औसत और 7.86 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। जबकि उनके अन्य गेंदबाज खलील अहमद ने भी अभी तक 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : डेवोन कॉनवे (उपकप्तान) और प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र और नेहाल वढेरा।
ऑलराउंडर्स : रविंद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज : नूर अहमद, खलील अहमद और अर्शदीप सिंह।
आईपीएल 2025 में आज 8 अप्रैल को PBKS और CSK के बीच होने वाला यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। वहीं आज इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।