IPL 2025, PBKS Vs CSK: आईपीएल 2025 में आज 22वां मैच पंजाब किंग्स की टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक 3 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि इस बीच उनको एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा CSK की टीम ने अभी तक 4 मैचों में से केवल एक में ही जीत दर्ज की है। अब ऐसे में वह आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। चलिए मैच से पहले दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है वो भी जान लेते हैं।
CSK टीम का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मैचों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। वहीं आईपीएल में अभी तक ये दोनों टीमें कुल 30 मैचों में आमने-सामने हुई हैं। इनमें से चेन्नई की टीम को 16 मैचों में जीत मिली है।

जबकि इनमें से 14 मैच में पंजाब की टीम को जीत मिली है। वहीं पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। तब इन दोनों को इनमें से एक-एक मैच में जीत मिली थी। इसके अलावा आईपीएल 2025 के सीजन में यह इन दोनों टीमों का पहला ही मैच है।
PBKS के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर ने अभी तक चेन्नई के खिलाफ खेली 13 पारियों में 22.36 की बल्लेबाजी औसत और 106.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 290 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी आया है।

जबकि अन्य बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी चेन्नई की टीम के खिलाफ खेली अपनी 14 पारियों में 29.29 की बल्लेबाजी औसत के साथ 380 रन बनाए हैं। वहीं पंजाब के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी CSK के खिलाफ खेले 17 मैचों में 23.26 की गेंदबाजी औसत के साथ 19 विकेट लिए हैं।
CSK के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ कुल 8 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 34.43 की बल्लेबाजी औसत और 114.76 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं।

उनके अलावा इस टीम के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भी पंजाब के खिलाफ खेली अपनी 27 पारियों में 669 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने भी पंजाब की टीम के खिलाफ खेली 21 पारियों में 367 रन और 25 पारियों में 19 विकेट लिए हैं।
महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 6 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको इनमें से 1 मैच में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर पंजाब की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन का रहा है।

इसके अलावा पंजाब की टीम ने इस मैदान पर अपनी इकलौती जीत साल 2024 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ 4 विकेट से दर्ज की थी। जबकि चंडीगढ़ के इस मैदान पर चेन्नई की टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।