IPL 2025, PBKS Vs CSK: आईपीएल 2025 में आज 22वां मैच पंजाब किंग्स की टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स की टीम अभी तक 2 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। वह अंक तालिका में इस समय फिलहाल चौथे स्थान पर है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम केवल एक मैच को ही जीत पाई है। जिसके चलते हुए यह टीम इस समय 9वें पायदान पर है। आइए मैच से पहले चंडीगढ़ के यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी बातें भी जान लेते हैं।
कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज :-
चंडीगढ़ के यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से मिट्टी की होने की जगह रेत से तैयार की। जिसके चलते हुए यहां पर स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। तभी तो इस पिच पर खेलते हुए सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से अवसर मिलते हैं।

लेकिन फिर भी यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अपनी नजरों को पिच पर जमाना पड़ता है। वहीं अभी तक इस मैदान पर आईपीएल के कुल 6 मैच ही खेले गए हैं। इनमें खेलते हुए यहां पर केवल एक बार ही 200 का आंकड़ा पार हुआ है।
कैसा रहने वाला है आज मौसम :-
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 8 अप्रैल को चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा। जबकि आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की उम्मीद है। लेकिन आज यहां पर बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। वहीं आज यहां पर मैच शाम को शुरू होना है। जिससे सभी खिलाड़ियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
आईपीएल में महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के आंकड़े :-
चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 6 ही मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इनमें से 3 मैच जीते हैं। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 3 ही मैचों में जीत दर्ज की है।

इस बीच यहां पर टीम का उच्चतम स्कोर RR (205/4 बनाम PBKS, 2024) के नाम दर्ज है। जबकि यहां पर न्यूनतम स्कोर PBKS (142 बनाम GT, 2024) के नाम है। इसके अलावा यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन का रहा है।
महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 6 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको इनमें से 1 मैच में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर पंजाब की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन का रहा है।

इसके अलावा पंजाब की टीम ने इस मैदान पर अपनी इकलौती जीत साल 2024 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ 4 विकेट से दर्ज की थी। जबकि चंडीगढ़ के इस मैदान पर चेन्नई की टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।