Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने हेडिंग्ले टेस्ट में काफी रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में भी शानदार शतक (118) लगा दिया है। वहीं उन्होंने पहली पारी में भी शतक (134) लगाया था। इसके चलते हुए उन्होंने इस टेस्ट में 252 रन भी बना लिए हैं। इसके अलावा अब वह किसी टेस्ट की दोनों पारियों में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस बीच आइए एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. एंडी फ्लावर :-
इस मामले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर का नाम पहले पायदान पर आता है। साल 2011 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में (142 और 199) 341 रन बनाए थे।

वहीं इससे पहले भी उन्होंने साल 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर टेस्ट में (55 और 232) 287 रन और दिल्ली टेस्ट में (183 और 70 रन) 253 रन बनाए थे। इसके अलावा वह अभी तक एक टेस्ट में 3 बार 250 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी बने हुए हैं।
2. ऋषभ पंत :-
इसके बाद इस सूचि में दूसरे पायदान पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आ गए हैं। वहीं इस समय भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को खेलने के लिए इंग्लैंड देश के दौरे पर भी हैं। इस बीच इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला गया। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 178 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे।

इसके बाद फिर उन्होंने इसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी 140 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बना दिए हैं। इसके चलते हुए उन्होंने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 252 रन बनाए हैं। इसके चलते हुए वह अब एक टेस्ट में 250 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं।
3. डेनिस लिंडसे :-
इस मामले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज डेनिस लिंडसे तीसरे नंबर पर आते हैं। साल 1966 में उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ जोहानसबर्ग टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 251 रन बनाए थे।

तब उन्होंने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 101 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 69 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने इसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी 227 गेंदों में 25 चौके और 5 छक्कों की मदद से 182 रन की पारी खेली थी। इसके चलते हुए तब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने उस टेस्ट मैच को 233 रन से जीता था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।