Most Dismissals in an Innings For Indian Premier League: आईपीएल में विकेटकीपर का रोल सिर्फ बल्ले से धमाल मचाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि दस्तानों के जादू से भी वो टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान देते हैं। कई मौकों पर विकेटकीपर ने शानदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेला है। यहां हम उन विकेटकीपरों की बात कर रहे हैं जिन्होंने IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर | Most Dismissals in an Innings For Indian Premier League

1. कुमार संगकारा
श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा ने आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। यह आईपीएल इतिहास में किसी विकेटकीपर द्वारा एक पारी में किए गए सबसे ज्यादा डिसमिसल्स का रिकॉर्ड है। उन्होंने 5 कैच लपके और यह कारनामा 14 अप्रैल 2011 को हैदराबाद में किया था।
2. यतिन तकरवाले
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर यतिन तकरवाले ने 2008 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 डिसमिसल किए थे। उन्होंने 3 कैच लपके और 1 बल्लेबाज को स्टंपिंग कर पवेलियन भेजा। यह मुकाबला 7 मई 2008 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।
3. मॉर्ने वैन वीक
कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर मॉर्ने वैन वीक ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 कैच पकड़े। उन्होंने अपनी तेजतर्रार विकेटकीपिंग से विपक्षी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया। यह मुकाबला 29 अप्रैल 2009 को डरबन में खेला गया था।
4. दिनेश कार्तिक
दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 2009 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 2 कैच लपके और 2 स्टंपिंग कीं। उनकी यह शानदार विकेटकीपिंग 17 मई 2009 को ब्लोमफोंटेन में देखने को मिली थी।
5.रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ने 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में उन्होंने 2 कैच लपके और 2 स्टंपिंग कीं। यह मुकाबला 6 अप्रैल 2012 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
6. एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 4 कैच लपके। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 17 मई 2012 को धर्मशाला में यह उपलब्धि हासिल की थी।
7. ब्रेंडन मैक्कुलम
कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 4 डिसमिसल किए थे। इस दौरान उन्होंने 2 कैच लपके और 2 स्टंपिंग कीं। यह मुकाबला 22 मई 2012 को पुणे में हुआ था।
8. एमएस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 बल्लेबाजों को आउट किया था। उन्होंने 3 कैच लपके और 1 स्टंपिंग की थी। यह मुकाबला 13 अप्रैल 2013 को चेन्नई में खेला गया था।
9. पार्थिव पटेल
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने 2016 में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 4 कैच लपके थे। उनका यह बेहतरीन प्रदर्शन 16 अप्रैल 2016 को वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिला था।
10. नमन ओझा
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर नमन ओझा ने 2016 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 कैच लपके। उनकी शानदार विकेटकीपिंग 8 मई 2016 को विशाखापट्टनम में देखने को मिली थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।