12 सितंबर के दिन भारत और श्रीलंका के बीच प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। जी हां, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि सबसे तेज दस हजार रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर के बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले एक और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल है और अब दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा जबकि तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर के का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इस हिसाब से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले तीन भारतीय खिलाड़ी ही हैं।
🚨 Milestone 🔓
1⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs & counting 🙌 🙌
Congratulations to #TeamIndia captain Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/STcUx2sKBV
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
बता दें कि विराट कोहली ने दस हजार रन बनाने के लिए 205 पारियां ली थी, जबकि रोहित शर्मा ने 241 पारी। तीसरे नंबर पर रहने वाले मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने दस हजार रन 259 पारियों में बनाए थे। एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला भी खूब बोल रहा है। इससे पहले वाले पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपना पचास पूरा किया था। भारतीय टीम की तरफ से गिल और रोहित ने टीम को एक शानदार शुरुआत दी थी। इन दोनों की शानादार ओपनिंग शुरुआत के कारण ही राहुल और कोहली को आराम से खेलना का मौका मिला। ये ही कारण था कि भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर सकी।
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
- विराट कोहली- 205 पारी
- रोहित शर्मा- 241 पारी
- सचिन तेंदुलकर- 259 पारी
- सौरव गांगुली- 263 पारी
- रिकी पोंटिंग- 266 पारी
- जैक कैलिस- 272 पारी
- एमएस धोनी- 273 पारी
- ब्रायन लारा- 278 पारी
2 Comments
Pingback: Sadhguru will show off his magic by riding a bike in MotoGP
Pingback: When India won the match, Dil Vellalage made everyone crazy with his bowling and batting.