बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज (BAN vs SA) से पहले दक्षिण अफ्रीका को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल, टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) 21 अक्टूबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा, तेज गेंदबाज नान्द्रे बर्गर को दोनों मैचों से बाहर होना पड़ा है।
बता दें कि, बावुमा को 6 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे से कोहनी की चोट के चलते बाहर होना पड़ा था। वह 4 अक्टूबर को दूसरे वनडे के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह उस मैच में फील्डिंग नहीं कर सके थे। उस मुकाबले में उनकी अनुपस्थिति में रासी वैन डर डुसेन ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी।
मांसपेशियों में खिंचाव के चलते पहले टेस्ट से बाहर हुए टेम्बा बावुमा

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को बाएं ट्राइसेप्स में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते 21 अक्टूबर से ढाका में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह पर ऐडन मार्कराम टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में आराम दिया गया था।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के एक बयान में कहा गया है कि, बावुमा मंगलवार को टीम के साथ ढाका जाएंगे और 29 अक्टूबर से चटगांव में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी के लिए प्रोटियाज मेडिकल टीम की देखरेख में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे।
Temba Bavuma के कवर के रूप में Dewald Brevis को मिला टेस्ट टीम में मौका
ढाका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से कप्तान टेम्बा बावुमा के बाहर होने के बाद 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 2 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, लेकिन वह अब तक टेस्ट और वनडे डेब्यू नहीं कर सके हैं।
हालांकि, ब्रेविस अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। हाल ही में श्रीलंका ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के लिए खेलते हुए पहली पारी में 49 और दूसरी पारी में 74 रन बनाए थे। लेकिन उस मुकाबले में उनकी टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तेज गेंदबाज Nandre Burger भी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज नान्द्रे बर्गर (Nandre Burger) को भी लम्बर स्ट्रेस रिएक्शन के चलते बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह पर लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि, एनगिडी ने अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच खेले थे और पहले दो मैचों में दो विकेट लिए थे। अब वह बांग्लादेश में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी विभाग को पूरा करेंगे, जिसमें कगिसो रबाडा, डेन पैटरसन और ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी शामिल हैं।
बांग्लादेश दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम (पहले टेस्ट के लिए कप्तान), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटर्सन, डेन पिएड्ट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), काइल वेरिन (विकेटकीपर)।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।