पाकिस्तान के हार पर न जाने क्या-क्या कह गए बौखलाए शान मशूद

पाकिस्तान के हार पर भावुक हुए शान मशूद, बयान में कही बड़ी बात ..

Google News Sports Digest Hindi

Shan Mashud Statement: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि, कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। यह रिकॉर्ड पाकिस्तान और इंग्लैंड के (Pak vs Eng 1st Test) बीच मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बना। इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। जबाब में उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ही पाकिस्तान की पूरी टीम पर भारी पड़ गए।

इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक के तिहारे शतक और जो रूट के दोहरे शतक के बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान पर जीत हासिल कर पाई। 

हार के बाद मायूस हुए कप्तान Shan Masood

Shan Masood- Captain Shan Mashud Gave Emotional Statement After Pakistans Defeat
Shan Masood- Captain Shan Mashud Gave Emotional Statement After Pakistans Defeat/ Getty Images

Shan Mashud Statement: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद मिली शर्मनाक हार से वह मायूस हैं। पाकिस्तान किसी टेस्ट की पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद हारने वाली पहली टीम बन गई।

मसूद ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘फिर हारना निराशाजनक है। इंग्लैंड ने मैच जीतने का रास्ता बनाया। कड़वी सच्चाई यही है कि टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन टीमें जीत के रास्ते बना लेती हैं।’

मसूद ने पहली पारी में 151 रन बनाए थे जिसकी मदद से पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बनाया लेकिन इंग्लैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 823 रन पर घोषित की। हैरी ब्रूक ने 317 और जो रूट ने 262 रन बनाए। मसूद ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मानसिक रूप से मेरी टीम कमजोर है लेकिन हमें लगा था कि तीसरे दिन पिच टूटने लगेगी। लेकिन आखिरकार आपको 20 विकेट लेने आने चाहिए और पिछले कुछ समय से हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।’

सम्बंधित खबरें

Shan Mashud Statement: पाकिस्तानी कप्तान शान मशूद ने खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात: 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मुल्तान में 2022 के बाद पहली बार टेस्ट खेला और क्यूरेटर या मैदानकर्मियों से बात करने का मौका तक नहीं मिल सका। उन्होंने कहा टीम के इस हार को मानते हुए कहा कि, इस बार मुल्तान में दोनों टीमें अलग थीं लेकिन हमें हालात के अनुरूप ढलना सीखना होगा, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के पिचों का स्वभाव रोज बदलता रहता है।’ शान मशूद ने बाबर आजम के लगातार खराब फॉर्म के बारे में कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आप उम्मीद करते हैं कि, बाबर जैसे खिलाड़ी अगली पारी बड़ी खेलेंगे।

बता दें कि, पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम के बल्ले से पिछले दो सालों में एक भी टेस्ट शतक नहीं आया हैं। 

Shan Mashud Statement: शान मशूद ने कहा:

उन्होंने कहा, ‘हम बैठकर आत्ममंथन करेंगे और अगले टेस्ट की टीम पर फैसला लेंगे।’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के लिए यह हार किसी बुरे सपने की तरह है, क्योंकि टॉस जीतकर इस टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान, टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई है जो अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद पारी से हार गई।

15 अक्टूबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच 

Shan Masood- Captain Shan Mashud Gave Emotional Statement After Pakistans Defeat
Shan Masood- Captain Shan Mashud Gave Emotional Statement After Pakistans Defeat

पाकिस्तान अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है और दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा। घरेलू मैदान पर लंबे समय से उनका खराब प्रदर्शन लगातार और निचले स्तर पर जा रहा है। हालांकि, मसूद (Shan Masood) ने वादा किया कि, वह पाकिस्तान के लिए बदलाव की पटकथा लिखने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More