Pakistan vs England 1st Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि, कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। जी हां, यह रिकॉर्ड बना पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बना। इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। जबाब में उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ही पाकिस्तान की पूरी टीम पर भारी पड़ गए।
इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक के तिहरे और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लिश टीम ने 823 रन बनाकर पाकिस्तान टीम पर 267रनों की बढ़त बना ली थी। इंग्लैंड टीम के 267 रनों के जबाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में मात्र 220 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 47 रनों से जीत लिया।
Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

1877 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। बता दें कि, पाकिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई हैं, जिसने अपनी पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद भी उसे रन और पारी के साथ हार का सामना करना पड़ा। यह भी बता दें कि, पाकिस्तान की टीम ने अपने धरती पर पिछले 44 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
पाकिस्तान की पहली और दूसरी पारी पर एक नजर

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। अब्दुल्लाह शफीक (102 रन), कप्तान शान मसूद (151 रन) और सलमान आगा (104 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं। सउद शकील (82 रन) ने अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 3 विकेट झटके। गॉस एक्लिस्टन और ब्रायडन कार्स को 2-2 विकेट मिले।
हैरी ब्रूक और जो रूट के दम पर बनाए रिकॉर्ड 823 रन

556 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 823/7 के रिकॉर्ड स्कोर पर डिक्लेयर की। 24 साल में कोई भी टीम पहली पारी में ऐसा स्कोर नहीं बना पाई थी। इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को 267 रनों की अहम बढ़त मिली। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन की पारियां खेलीं।
सलमान और जमाल ने उम्मीदें जगाईं, लेकिन हार नहीं टाल सके
मुकाबले के आखिरी दिन पाकिस्तान ने 152/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया। यहां से दो नतीजे ही दिख रहे थे। या तो पाकिस्तान पूरा दिन खेलकर मैच ड्रॉ करा ले, या फिर इंग्लैंड आखिरी 4 विकेट गिरा दे और मुकाबला जीत ले। ऐसे में आगा सलमान और आमिर जमाल ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें जगा दीं, लेकिन पारी की हार को टाल नहीं सके। पहले आगा सलमान 63 और फिर आमिर जमाल 55 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम 6 ओवर में पूरी तरह से बिखर गई।
इससे पहले दूसरी पारी में पाकिस्तान की बैटिंग चौथे दिन 37 ओवर में बिखर गई। इंग्लैंड ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में पारी घोषित की। उसके बाद पाकिस्तान ने 152 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 0, साइम अयूब 25, कप्तान शान मसूद 11, बाबर आजम 5 और सउद शकील 29 रन बनाकर आउट हुए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।