Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इन दोनों ही स्क्वाड में बेन स्टोक्स को जगह नहीं दी गई है। वहीं अब उनके (Ben Stokes) टीम से बाहर होने की असली वजह सामने आ गई है। इसके अलावा उनको (Ben Stokes) न तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया और न ही भारत दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

वह (Ben Stokes) इंग्लैंड की टीम के स्टार ऑल राउंडर है। तभी तो वह कई मौकों पर ऑलराउंडर की अच्छी भूमिका निभा चुके हैं। अभी वह (Ben Stokes) फिलहाल टीम से बाहर हैं। वहीं अब उनके टीम से बाहर होने की असली वजह भी सामने आ रही है। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर किया गया है।

हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में स्टोक्स (Ben Stokes) को घुटने में चोट लग गई थी। जिसके चलते हुए वह अभी मैदान से बाहर हैं। उनको अभी ठीक होने में समय लग सकता है। इसी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स को भारत दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी है। इसके अलावा उनको चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी शामिल नहीं किया है।
Ben Stokes ने कब खेला था आखिरी वनडे :-
इंग्लैंड की वनडे टीम से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) लंब समय से बाहर है। उन्होंने टीम के लिए आखिरी वनडे मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था। जबकि उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था। इसके अलावा वह लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं। स्टोक्स (Ben Stokes) 14 दिसंबर से शुरू हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा है। लेकिन इसी बीच अब उनको घुटने में चोट लग गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम :- जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टी-20 टीम :-जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद,, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेट,
जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।


