Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder, BBL 2024-25 Final: होबार्ट हरिकेन्स ने बिग बैश लीग 2024-25 के फाइनल में सिडनी थंडर को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़ा, जो बिग बैश लीग इतिहास का सबसे तेज शतक है। उन्होंने 42 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के शामिल थे।

इस मुकाबले में हरिकेन्स को सिडनी थंडर से 183 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था, लेकिन मिचेल ओवेन ने इसे काफी आसान बना दिया। उन्होंने शुरुआत से ही थंडर के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। पहले चार ओवर में ही हरिकेन्स ने 74 रन बना लिए, जिसमें ओवेन के 58 रन शामिल थे।
ओवेन ने पहले ओवर में नाथन मैकएंड्रू की गेंदों पर 23 रन बटोरे। इसके बाद उन्होंने टॉम एंड्रूज और वेस ऐगर को भी बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। ओवेन ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंदों में शतक बनाकर हरिकेन्स को इस मुकाबले में एकतरफा रन चेज करने में मदद की।
उनकी इस पारी ने हरिकेन्स को 35 गेंद पहले ही जीत दिला दी। ओवेन ने इस सीजन में पहली बार ओपनिंग की और फाइनल में अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाकर इतिहास रचने में मदद की।
सिडनी थंडर के गेंदबाज रहे बेबस, लेकिन तनवीर संघा ने किया अच्छा प्रदर्शन
सिडनी थंडर के गेंदबाज मिचेल ओवेन के सामने बेबस नजर आए। मैथ्यू गिल्क्स ने कैलेब ज्वेल का कैच छोड़ा, जबकि डेविड वॉर्नर ने ओवेन को रनआउट करने का मौका गंवा दिया।
लेग स्पिनर तनवीर संघा ने जरूर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने आठवें ओवर में दो विकेट लेकर थंडर की वापसी कराने की कोशिश की। संघा ने इस सीजन चोट के बाद वापसी की थी और फाइनल में भी 2 विकेट झटके।
Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder: नाथन एलिस और राइली मेरेडिथ ने की शानदार गेंदबाजी

हरिकेन्स की गेंदबाजी पारी की शुरुआत में कमजोर दिखी। डेविड वॉर्नर और जेसन संघा ने पहले 10 ओवर में 97 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद कप्तान नाथन एलिस और राइली मेरेडिथ ने शानदार वापसी कराई।
एलिस ने थंडर के कप्तान वॉर्नर को 48 रन पर आउट किया और अगली गेंद पर गिल्क्स को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद, मेरेडिथ ने 15वें ओवर में सैम बिलिंग्स को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड भी किया। एलिस ने अपने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।
BBL 2024-25 Final: सिडनी थंडर ने बल्लेबाजी में की खराब फिनिशिंग

सिडनी थंडर के लिए जेसन संघा ने 67 रन बनाए और डेविड वॉर्नर ने 48 रन की पारी खेली। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद उनका मिडिल ऑर्डर फेल हो गया। क्रिस ग्रीन ने आखिरी ओवर में कुछ बाउंड्री जरूर लगाई, लेकिन थंडर 182 रनों तक ही पहुंच पाई। इसी के चलते उन्हें सात विकेट से हार भी झेलनी पड़ी।
होबार्ट हरिकेन्स ने रचा इतिहास

मिचेल ओवेन की ऐतिहासिक पारी और कप्तान नाथन एलिस की बेहतरीन गेंदबाजी ने होबार्ट हरिकेन्स को पहली बार बिग बैश लीग (BBL) चैंपियन बनाया। ओवेन की इस पारी ने न केवल उन्हें सुपरस्टार बना दिया है, बल्कि राष्ट्रीय टीम और अन्य फ्रेंचाइजी लीग्स का भी ध्यान उनकी ओर खींचा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।