SRH vs MI, IPL 2025: IPL 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 163 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले गेंदबाजी में और उसके बाद बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन करने वाले विल जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सनराइजर्स की सधी हुई शुरुआत लेकिन फिनिश कमजोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 162/5 का स्कोर खड़ा किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 40 रन की तेज़ शुरुआत दी, जबकि ट्रैविस हेड ने 29 गेंदों में 28 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। मिडल ऑर्डर में हानरिक क्लासेन ने भी 37 रन का अहम योगदान दिया।
हालांकि, अंतिम ओवरों में SRH कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका। अनिकेत वर्मा (18 रन, 8 गेंद) और कप्तान पैट कमिंस (8 रन, 4 गेंद) ने अंत में थोड़ी तेजी दिखाई, लेकिन लक्ष्य चुनौतीपूर्ण नहीं लग रहा था। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह (4 ओवर, 21 रन, 1 विकेट) और विल जैक्स (2 विकेट) किफायती साबित हुए।
मुंबई इंडियंस की तूफानी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पॉवरप्ले में ही मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली। रोहित शर्मा (26 रन, 16 गेंद) और रयान रिकेलटन (31 रन, 23 गेंद) की सलामी जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में 55 रन जोड़ दिए। इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने रनगति को कायम रखा और दोनों ने मिलकर केवल 26 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए, वहीं जैक्स ने 36 रन की उपयोगी पारी खेली।
कमिंस की वापसी से पलटा मैच का मोमेंटम

इस रोमांचक मुकाबले में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कसी हुई गेंदबाजी की, उन्होंने रोहित शर्मा, विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव, तीनों को आउट कर SRH की मैच मे एक समय वापसी कराई। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
हालांकि, मुंबई के लिए अंत में हार्दिक पंड्या (21 रन, 9 गेंद) ने फिनिशिंग रोल निभाया। अंत में नमन धीर ने एक रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
162 के जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच की समाप्ति भले ही जल्दी हो गई हो, लेकिन बीच के ओवरों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
पॉइंट्स टेबल पर असर
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूती मिली है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को इस हार से झटका लगा है, लेकिन उनके पास वापसी का पूरा मौका है क्योंकि नेट रन रेट अब भी ठीक-ठाक है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।