आईपीएल 2025 के 70वें और बेहद अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले कुछ चौंकाने वाले बदलाव किए हैं। लखनऊ में इस मुकाबले में RCB की प्लेइंग XI में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जोश हैज़लवुड को जगह नहीं मिली, जो चौंकाने वाला रहा।
हल्की चोट से जूझ रहे हैं जोश हैज़लवुड
जोश हैज़लवुड ने इस सीज़न के बीच में ब्रेक लिया था और हाल ही में भारत लौटे हैं। फैंस को उम्मीद थी कि वे RCB के इस अहम मैच में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टॉस के समय जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया, तो कप्तान जितेश शर्मा ने इसपर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जोश हैज़लवुड अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं और उन्हें कंधे की हल्की तकलीफ से जूझना पड़ रहा है।
प्लेऑफ में दिख सकते हैं हैज़लवुड
स्टैंड-इन कप्तान जितेश ने यह भी भरोसा दिलाया कि हैज़लवुड प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि, RCB पहले ही प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई है और टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में टीम हैज़लवुड को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। जितेश शर्मा के बयान से यह साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें पूरी फिटनेस के साथ सीधे प्लेऑफ में उतारने की रणनीति पर काम कर रहा है।
टीम में हुआ बदलाव, तुषारा को मिला मौका
हैज़लवुड की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के नुवान तुषारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। तुषारा इस सीज़न में अपनी विविधता और धीमी गेंदों की मदद से प्रभावित करते रहे हैं। कप्तान जितेश शर्मा को उम्मीद है कि वह इस मुकाबले में अहम भूमिका निभाएंगे।
हैज़लवुड की गैरमौजूदगी कितनी भारी?
जोश हैज़लवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज़ की कमी किसी भी टीम के लिए चुनौती होती है। उन्होंने आईपीएल में अब तक कई बार अपनी धारदार गेंदबाज़ी से RCB को मुश्किल हालात से निकाला है। लेकिन इस बार टीम को उनके बिना रणनीति बनानी पड़ रही है। अगर RCB प्लेऑफ में पहुंचती है, तो हैज़लवुड की वापसी टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट साबित हो सकती है।
LSG vs RCB मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर / कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रजत पाटीदार, रसिख सलाम, मनोज भांडगे, टिम सैफर्ट, स्वप्निल सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI: मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, विलियम ओ’रोर्क
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश महाराज सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।