बात जब भी शतक लगाने की आती है तो नि:संदेह उन खिलाडियों के नाम सबसे पहले आता है। जो खिलाड़ी बतौर ओपनिंग बल्लेबाजी करने आते है, क्योंकि उनके पास ज्यादा से ज्यादा ओवेर्स खेलने को मिलता है। इसका भरपूर फायदा भी खिलाड़ी उठाते हैं। क्रिकेट के खेल में ओपनिंग बैटिंग दोधारी तलवार की तरह काम करता है। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान नही होता है।
लेकिन बल्लेबाज एक बार अच्छे से क्रीज पर सेट हो जाता है तो उसके पास एक अच्छा मौका हो जाता है रन बनाने का। वनडे हो या टी 20 ओपनर्स के पास पूरे ओवर खेलने का मौका होता है। भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान शतक लगाकर उस कैरिबियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसका नाम आप जानकर हैरान हो जाएंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारें में जानकारी दे रहें है |आइए इसी कड़ी में जानते है कौन है वो खिलाड़ी।
5- सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सलामी और विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करने वाले सनथ जयसूर्या की बात कर रहे हैं। उन्होंने ने एक समय पर ओपनिंग की परिभाषा ही बदल दी थी। जयसूर्या जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आते थे तो सबसे पहले पावरप्ले में सेट होते थे फिर जो धुनाई करते थे। विपक्षी टीम के कप्तान के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ी परेशान रहते थे की जयसूर्या को किस जुगाड़ से आउट करें। ओपनिंग करते हुए जयसूर्या के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार 41 शतक दर्ज हैं और इसी के साथ जयसूर्या इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर मौजूद हैं।
4- क्रिस गेल
टी- 20 क्रिकेट के युनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का टेस्ट और वनडे में भी जबरजस्त रिकॉर्ड हैं। वो टेस्ट में दो तिहरे शतक लगा चुके हैं। वनडे में उनके नाम कुल 25 शतक हैं। अगर बात ओपनिंग की करें तो उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए कुल 42 शतक ठोके हैं। गेल के बल्लेबाजी शैली से पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस और गेंदबाज अच्छे से वाकिब हैं। जिस तरह से खड़े-खड़े गेंदबाजो की पिटाई करते हैं। भारतीय कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धर्मशाला में शतक लगाकर गेल का 42 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस लिस्ट में रोहित शर्मा एक पायदान उपर पहुँच गये हैं।
3- रोहित शर्मा
हिटमैन के नाम से देशभर में प्रचलित रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में किया था। लगातार अपनी कड़ी मेहनत के दम पर रोहित ने अपने बल्लेबाजी में निरंतर सुधार करते हुए साल 2013 से वनडे और टी 20 में नियमित रूप से ओपनिंग कर रहे हैं। रोहित ने बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को कई सारे मैच भी जीताएं हैं। यही वजह रही हैं कि BCCI ने उनको साल 2019 से टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग करने की जिम्मेदारी रोहित के कंधो पर डाल दिया। रोहित के नाम अब तक कुल 48 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं, जिनमे से उन्होंने बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए 43 शतक जड़ चुके हैं। बता दें कि रोहित के नाम मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में तीन और वनडे में दो शतक शामिल हैं।
2- सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को भला कौन नही जानता है पूरी दुनिया में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस खिलाड़ी के नाम कुल 100 शतक दर्ज है लेकिन उसमे से सिर्फ 46 ही बतौर ओपनिंग करते हुए आयी हैं। बता दें, कि शुरुआत में सचिन मिडिल ऑडर में बल्लेबाजी करते थे। सबसे खास बात सचिन की उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 200 मैचों में केवल एक ही बार ओपनिंग की है। वनडे में सचिन ने 340 परियों में ओपनिंग किये हैं। तेंदुलकर के नाम बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम पर 46 शतक दर्ज होने का अनोखा रिकॉर्ड कायम हैं।
1- डेविड वार्नर
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में बतौर ओपनर टॉप पर कायम है। इनके नाम पर 366 मैच में 49 शतक दर्ज हैं। जो कि अपने आप में एक विशाल रिकॉर्ड है। वार्नर की सबसे खास बात यह है कि इनके बल्ले से सभी शतक पारी की शुरुआत करते हुए निकले हैं। कम मौके पर ऐसा हुआ हो की वो पारी की शुरुआत करने न आये हों। जब ये बल्लेबाजी करते है तो शुरू से ही गेंदबाजो की अच्छी कुटाई करते है। अगर सामने वाली टीम ने उनका जल्दी ही आउट नही किया तो एक बार जब वो क्रीज पर टिक जाते हैं तो गेंदबाज और टीम के कप्तान के लिए सिर दर्द बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें: कैसे बनती हैं टेनिस बॉल, जानिए पूरा प्रोसेस
1 Comment
Pingback: Know how cheerleaders become, you will be surprised to know their earnings