ICC Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के वेन्यू और तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है। इस बार महिला वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होने वाला है। वहीं यह टूर्नामेंट आगामी 30 सितंबर से 2 नवंबर तक बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेला जाएगा। इसके अलावा लगभग 12 साल बाद भारत में महिला वर्ल्ड कप की वापसी होने वाली है।
इससे पहले साल 2016 में भारत में महिला T20 वर्ल्ड कप खेला गया था। इस टूनामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। वहीं इस बार ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरने वाली है। क्यूंकि उन्होंने साल 2022 में न्यूजीलैंड में हुए महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया अभी तक की सबसे सफल टीम हैं, उन्होंने सात बार इस टूर्नामेंट को जीता है।
पाकिस्तान यहां खेलेगी अपने सभी मुकाबले :-
इस मेगा टूर्नामेंट के भारत में मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम और विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। लेकिन पाकिस्तान की टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आने वाली है।

पाकिस्तान की महिला टीम अपने सभी वर्ल्ड कप के मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलने वाली है। इसके अलावा भारत अपना पहला मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेलने वाली है। वहीं इस बार यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला जाएगा। इस बार इसमें कुल 28 लीग स्टेज मुकाबले खेले जाने वाले हैं। इसके बाद फिर 2 सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।
2 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मैच :-
2025 ICC Women's Cricket World Cup schedule 𝐑𝐄𝐕𝐄𝐀𝐋𝐄𝐃!
Read more ➡ https://t.co/myj2Gfamkv pic.twitter.com/zl3IYWC2e6
— ICC (@ICC) June 2, 2025
इस बार अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो फिर उसके मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे। इसके चलते हुए ही तो पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जाएगा।

जबकि दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद फिर दोनों फाइनलिस्टों के पास खिताबी मुकाबले की तैयारी के लिए कम से कम दो दिन का समय रहेगा। इसके बाद फिर महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच रविवार 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।
12 जून से होगा T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज :-
इस बार ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के साथ ही अगले साल खेले जाने वाले ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान के तौर पर इंग्लैंड की पुष्टि भी कर दी गई है। तब बर्मिंघम के एजबेस्टन में महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 12 जून को हो जाएगा। उस समय इंग्लैंड की टीम पहला मैच खेलने वाली है। इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच 7 वेन्यू पर खेले जाने वाले हैं।

इनमें बर्मिंघम (एजबेस्टन), लंदन ( द ओवल और लॉर्ड्स) ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड (मैनचेस्टर), हेडिंग्ले (लीड्स), द हैम्पशायर बाउल (साउथेम्प्टन) और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं। तब द ओवल क्रिकेट ग्राउंड दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की मेजबानी करेगा। जबकि फाइनल मैच 5 जुलाई 2026 को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 30 जून और 2 जुलाई 2026 को लंदन के द ओवल मैदान पर ही खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।