WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच इस बार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 11 जून से खेला जाएगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। तभी तो अब ऐसे में वह हर हाल में इस ट्रॉफी को अपने नाम करने की सोचेगी। इसके अलावा इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। चलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में रबाडा के आंकड़े :-
इस बार यह फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके अलावा वह अपनी टीम की तरफ से इस मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अभी तक यहां पर कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं।

इनमें खेलते हुए उन्होंने 19.38 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका यहां पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/52 का रहा है। वहीं उनसे पहले यहां पर 15 विकेट लेकर मोर्ने मोर्कल पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा रबाडा ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 6 मैचों में खेलते हुए 26.06 की गेंदबाजी औसत से 30 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रबाडा का प्रदर्शन :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ कागिसो रबाडा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने इस टीम के खिलाफ कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 18 पारियों में 23.08 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 49 विकेट भी झटके हैं।

इस बीच उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। जबकि इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/54 का रहा है। इसके अलावा रबाडा ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट 66 विकेट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।
WTC 2023-25 के चक्र में रबाडा का प्रदर्शन :-
WTC 2023-25 चक्र में कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस चक्र में उन्होंने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 20 पारियों में 19.97 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 47 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/46 का रहा है। उनके अलावा इसी चक्र में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट (40) स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने लिए हैं।
कागिसो रबाडा के टेस्ट करियर पर एक नजर :-
कागिसो रबाडा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 70 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 128 पारियों में 22 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 327 विकेट भी लिए हैं।

इसके अलावा उन्होंने 14 बार 4 विकेट हॉल और 16 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/112 का रहा है। जबकि साल 2025 में उन्होंने 1 टेस्ट मैच खेला है और 6 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।