AUS vs SA, WTC Final: इस समय ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। वहीं इस फाइनल मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए कुल 282 रनों का लक्ष्य दिया।
इसके अलावा इस लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका की टीम के लिए उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने शानदार शतक लगा दिया है। इसके चलते हुए वह साल 2025 के WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
WTC Final में मार्कराम ने जड़ा शानदार शतक :-

दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एडेन मार्कराम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन उनसे पहले साल 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने ही शतक लगाने का कारनामा किया था। इसके अलावा मार्कराम का लॉर्ड्स के मैदान पर यह पहला ही शतक है। जबकि उनके टेस्ट करियर का यह कुल 8वां टेस्ट शतक है।
अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 69 रन :-
इस समय अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 212 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीकाकी टीम भी अपनी पहली पारी में केवल 138 रन ही बना सकी थी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में कुल 74 रनों की बढ़त मिल गई।

इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में भी कुल 207 रन ही बना पाई। इसके चलते हुएऑस्ट्रेलिया की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने 2 विकेट के नुकसान पर कुल 213 रन बना लिए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।