AUS vs SA , WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच की अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों लक्ष्य दिया है। वहीं अब लॉर्ड्स के मैदान पर यह टारगेट चेज करना साउथ अफ्रीका की टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। लेकिन इस मैच में अगर साउथ अफ्रीका के 2 बल्लेबाज एक बड़ी पारी खेल गए तो फिर यह टीम आसनी से मैच को जीत सकती है। वहीं अब आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स मैदान में किन विदेशी टीमों ने अभी तक सबसे बड़ा रन चेज किया है।
लॉर्ड्स मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज करने वाली विदेशी टीम :-
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर अभी तक सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज की टीम ने चेज किया है। इस टीम ने यह स्कोर साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 344 रनों का बड़ा स्कोर चेज किया था। अभी तक लॉर्ड्स के मैदान पर 300 से ज्यादा का स्कोर चेज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम एकलौती है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम भी अपने घर में इस कारनामे को नहीं कर पाई है।

इसके बाद इसी मैदान पर पाकिस्तान की टीम ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। इसके 8 साल बाद किसी विदेशी टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर बड़ा रन चेज किया था। साल 1992 में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 141 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। इसके अलावा पिछले 41 सालों से लॉर्ड्स के मैदान पर विदेशी टीम 150 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई है।
लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका बनाएगी कीर्तिमान :-
इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके अलावा इस लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका की टीम के लिए सबसे अनुभवी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने शानदार शतक लगा दिया है। उनके अलावा इस टीम के कप्तान टेम्बा बाबुमा ने भी शानदार अर्धशतक लगा दिया है।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने 2 विकेट के नुकसान पर कुल 213 रन बना चुकी है। इस टीम को मैच जीतने के लिए अब कुल 69 रनों की जरुरत है और इसके अभी इसके 8 विकेट शेष बचे हुए हैं। वहीं अब इन दोनों की इस शानदार पारी से ऐसा लग रहा है कि यह टीम आसनी से इस मैच को जीत जाएगी।
लॉर्ड्स मैदान पर विदेशी टीमों ने चेज किए 5 सबसे बड़े स्कोर :-
वेस्टइंडीज -344 रन (बनाम इंग्लैंड)
पाकिस्तान – 141 रन (बनाम इंग्लैंड)
भारत – 136 रन (बनाम इंग्लैंड)
ऑस्ट्रेलिया – 131 रन (बनाम इंग्लैंड)
ऑस्ट्रेलिया – 127 रन (बनाम इंग्लैंड)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।