Ayan Raj: इस बीच ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि AGE IS JUST A NUMBER होती है। क्यूंकि इसको भारत के कई युवा क्रिकेटर सही भी साबित कर रहे हैं। अभी हाल ही में बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की आंधी थमी भी नहीं थी कि अब इसी राज्य का एक और क्रिकेटर चर्चा में आ गया है। क्यूंकि उसने भी केवल 13 साल की उम्र में 327 रन जड़ दिए हैं। वहीं अब वैभव सूर्यवंशी के बाद बिहार के अयान राज ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
युवा खिलाड़ी अयान राज ने लगाया तिहरा शतक :-
बिहार राज्य में इस समय टैलेंट की काफी भरमार है। क्यूंकि वैभव सूर्यवंशी के बाद अब मुजफ्फरपुर के एक 13 साल के क्रिकेटर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। इस युवा क्रिकेटर का नाम अयान राज है। इसने 30 ओवर के मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में 327 रन ठोककर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने 30 ओवर के जिला क्रिकेट लीग के एक मैच में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए नाबाद 327 रनों की विस्फोटक पारी खेली है।

अपनी इस पारी में उन्होंने 41 चौके और 22 छक्के भी लगाए हैं। उनकी यह विस्फोटक पारी न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की तरफ भी इशारा करती है। इस मैच में खेलते हुए अयान ने 134 गेंदों का सामना किया और 244 की स्ट्राइक रेट से इन रनों को बनाया। इसके अलावा अपनी इस पारी में उन्होंने 296 रन तो केवल बाउंड्री (चौके और छक्कों) से ही बना दिए। अयान की यह पारी ही तो अब उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाती है।
आईपीएल 2025 में वैभव ने भी मचाया धमाल :-
वैभव सूर्यवंशी की उम्र भी उस समय केवल 13 साल थी जब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उनको पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के दौरान 1.1 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने बीती 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब उन्होंने शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था।

इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते ही चले गए। इसके बाद फिर उन्होंने आईपीएल 2025 में सिर्प 35 गेंद पर शतक लगा दिया और सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए। इस बीच हम अगर उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में खेलते हुए 36 की बल्लेबाजी औसत और 206.55 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।