NED vs NEP: नीदरलैंड क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच खेला गया दूसरा टी-20 मैच अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। क्यूंकि इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं हैं। इस मैच का रिजल्ट 20-20 ओवर खेलकर भी नहीं निकल पाया और यह मैच सुपर ओवर में चला गया। इसके बाद इस मैच में जो कुछ भी हुआ उसने सभी को हैरान करके रख दिया। क्यूंकि इस मैच का रिजल्ट एक या दो नहीं बल्कि 3-3 सुपर ओवर खेलने के बाद ही निकल पाया।
इस मैच में रचा गया इतिहास :-
इस समय स्कॉटलैंड के ग्लासगो में टी20 ट्राई सीरीज 2025 खेली जा रही है। इसमें नीदरलैंड और नेपाल के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। इस मैच में नेपाल की टीम ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जबकि नीदरलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। वहीं मैच में नेपाल के स्पिनरों, खासकर संदीप लामिछाने और ललित राजबंशी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड्स को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया।

इसके बाद नेपाल की टीम ने भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इसके चलते हुए यह मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में पहुंच गया। इसके बाद असली रोमांच तो मैच के टाई होने के बाद शुरू हुआ, जब दोनों टीमें एक के बाद एक 3 सुपर ओवर खेलती गईं और इतिहास रचा गया। क्यूंकि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार ही हुआ है जब किसी मैच के नतीजे के लिए 3-3 सुपर ओवर खेले गए हैं।
ऐसे खेले गए तीनों सुपर ओवर :-
यह मैच जब टाई हुआ तो इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 19 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम भी 19 रन ही बना पाई। इसके बाद फिर दूसरा सुपर ओवर खेला गया। इसके बाद इस दूसरे सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा था। तब इन दोनों ही टीमों ने 17-17 रन बनाए।

इसके बाद फिर इन दोनों टीमों के बीच यह मैच तीसरे सुपर ओवर में चला गया। वहां पर नीदरलैंड की टीम ने नेपाल की टीम को अपना खाता भी नहीं खोलने दिया और उसके दोनों विकेट गिरा दिए। इसके बाद फिर तीसरे सुपर ओवर में जाकर इस मैच का नतीजा निकल पाया। इस तरह से यह कहना गलत नहीं होगा कि नेपाल इस जीते हुए मैच को हार बैठा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।