BCCI Rule For Indian Players: आईपीएल लीग को छोड़कर भारतीय खिलाड़ी किसी भी दूसरे देशों के लीग का हिस्सा नहीं बनते हैं। आईपीएल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इस इंडियन लीग में दुनियाभर के विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं। फिर चाहे उन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल डेब्यू भी नहीं हुआ होता है। वहीं आईपीएल के अलावा दुनिया में कई टी20 लीग भी खेली जाती हैं।
लेकिन फिर भी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा किसी लीग में नहीं खेलते हुए दिखाई देते हैं। इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलने के लिए आते हैं। इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग का हिस्सा नहीं बनते हैं।
BCCI नहीं देती भारतीय खिलाड़ियों को इजाजत :-
आईपीएल के अलावा भारतीय खिलाड़ी किसी दूसरे देशों की लीग में नहीं खेलते दिखाई देते हैं। इस बात के कई कारण हैं। क्यूंकि BCCI भारतीय खिलाड़ियों को इसलिए भी दूसरे देशों के लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है, क्यूंकि अगर भारतीय प्लेयर्स बाहर जाकर खेलेंगे तो इससे आईपीएल का वेल्यू कम हो जाएगा। इसके अलावा आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई मोटी रकम खर्च करता है और फिर दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनते हैं।

इसके अलावा आईपीएल में खेलने के लिए जितना पैसा खिलाड़ियों को मिलता है उतना दूसरे देशों के लीग में पैसे नहीं मिलते हैं। वहीं आईपीएल में खेलने के लिए अब खिलाड़ियों को 27 करोड़ रुपये तक मिल रहे हैं। जबकि यहां पर खेलने के लिए अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी 4 करोड़ से नीचे नहीं मिलता है। इसके अलावा बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में स्टार खिलाड़ियों को भी बहुत की कम पैसे मिलते हैं।
खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट का रखा जाता है ध्यान :-

इसके अलावा BCCI अपने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट का भी ध्यान रखता है। जबकि BCCI इसलिए भी खिलाड़ियों को दूसरे देशों के लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है कि इससे अपने खिलाड़ियों को इंजरी से भी बचाया जा सके। इसके अलावा भारत में डॉमेस्टिक क्रिकेट को बरकरार रखने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं दी जाती है। इसके चलते हुए अगर खिलाड़ी बाहर जाकर खेलने लगें तो इससे घरेलू क्रिकेट का महत्व खत्म हो जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।