Major League Cricket 2025: इस समय अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2025 खेली जा रही है। इसमें बीते दिन वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया। इस मैच को खेलते हुए वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने 113 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है। इस टीम की जीत में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल हीरो रहे हैं। इस मैच में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया है। इसके चलते हुए वाशिंगटन की टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके बाद इस टीम के गेंदबाजों ने अपने इस स्कोर को बखूबी डिफेंड भी किया।
ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया तूफानी शतक :-
इस मौजूदा समय में ग्लेन मैक्सवेल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है। क्यूंकि इस विस्फोटक खिलाड़ी ने कई बार अपनी टीम को नामुकिन जीत दिलाई है। जहां पर ऐसा लग रहा था कि उनको हार का सामना करना पड़ेगा। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के अंदर मैदान के चारों तरफ ताबड़तोड़ शॉट लगाने की क्षमता है। इसके अलावा वह घातक से घातक गेंदबाजों के खिलाफ भी चौके-छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं।

इसका एक और उदाहरण उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 के दौरान दिया। क्यूंकि बीती रात को लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाड़ी ने 106 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी यह बड़ी पारी केवल 49 गेंदों पर आई थी। उनकी इस पारी में हमें दो चौके व 13 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 216.32 की रही थी। इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि पहले 15 गेंदों पर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से महज 11 रन ही आए थे।
मैक्सवेल ने दिलाई अपनी टीम को जीत :-
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई वाशिंगटनकी टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें उनकी तरफ से कप्तान मैक्सवेल के बल्ले से सबसे बड़ा योगदान भी रहा।

उनके अलावा भी इस टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी मिचेल ओवन ने भी 11 बॉल पर 32 रन बनाए। इसके बाद इन रनों के जवाब में लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की टीम 16.3 ओवर में ही केवल 95 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस मैच में खेलते हुए वाशिंगटन फ्रीडम के लिए जैक एडवर्ड्स और मिचेल ओवन ने 3-3 विकेट हासिल किए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।