ENG VS IND, 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच आज 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस समय बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इसके अलावा शुभमन गिल पहली बार ही भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। तभी तो आज इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में कड़ी जंग देखने को मिल सकती है। आइए पहले मुकाबले की फैंटसी इलेवन और जरूरी बातें भी जान लेते हैं।
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी :-
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला गया था। तब से लेकर अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच भारतीय टीम को केवल 35 मैचों में ही जीत मिली है।

जबकि 51 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनके 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वहीं अभी तक इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने कुल 67 मैच खेले हैं। इस दौरान 9 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 36 मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है। इसके अलावा इस बीच 22 मैच ड्रॉ रहे हैं।
इस तरह की हो सकती है भारतीय टीम :-
इस बार पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन पूरी तरह बदली हुई दिखाई देगी। क्यूंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद अब युवा खिलाड़ी इस टीम में दिखाई देंगे। वहीं कप्तान गिल के सामने एक नई टीम को संभालने और विदेशी धरती पर अपनी टीम को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती भी रहेगी।

भारतीय टीम की संभावित एकादश : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है इंग्लैंड की टीम :-
इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस बार युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। जबकि इंग्लैंड की टीम में सैम कुक और गस एटकिंसन के स्थान पर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स की वापसी हुई है।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें :-
इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट ने खेले पिछले 10 टेस्ट में 61.19 की बल्लेबाजी औसत से 979 रन बनाए हैं। उनके अलावा हेरी ब्रूक ने भी इतने ही टेस्ट में 961 रन बनाए हैं। जबकि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने पिछले 10 टेस्ट में 40.53 की बल्लेबाजी औसत से 770 रन बनाए हैं।

उनके अलावा पंत ने भी पिछले 10 टेस्ट में 677 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में बशीर ने भी पिछले 10 मैच में 32 विकेट लिए हैं। उनके अलावा कार्स के नाम पिछले 5 मैच में 27 विकेट हैं। जबकि भारत के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह ने पिछले 9 मैच में 46 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : ऋषभ पंत।
बल्लेबाज : जो रूट (कप्तान), केएल राहुल, बेन डकेट, शुभमन गिल, हैरी ब्रुक (उपकप्तान) और यशस्वी जायसवाल।
ऑलराउंडर्स : बेन स्टोक्स।
गेंदबाज : क्रिस वोक्स, जसप्रीत बुमराह और ब्रायडन कार्स।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच यह मैच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:30 बजे से देखा जा सकता है। इसके अलावा भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। जबकि इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।