ENG VS IND, 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच आज 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस समय बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इसके अलावा शुभमन गिल पहली बार ही भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। तभी तो आज इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में कड़ी जंग देखने को मिल सकती है।
1. जो रूट बनाम जसप्रीत बुमराह :-
इस बार इंग्लैंड की धरती पर सभी की निगाहें भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर रहने वाली है। क्यूंकि इस बार वह वहां पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

वहीं इन दोनों का अभी तक 32 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इनमें खेलते हुए उन्होंने रूट को 13 बार आउट किया है। इस बीच उनके सामने जो रुट की बल्लेबाजी औसत 25.61 की रही है और वह बुमराह के सामने केवल 333 रन ही बना पाए हैं। वहीं अभी तक रुट ने बुमराह के खिलाफ 42 चौके लगाए हैं। इसके अलावा वह उनके खिलाफ अभी तक एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं।
2. ऋषभ पंत बनाम शोएब बशीर :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाते हैं। तभी तो अब ऐसे में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर और पंत के बीच एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

वहीं ये दोनों पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आने वाले हैं। इसके अलावा पंत स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 51.25 की बल्लेबाजी औसत से 54 पारियों में कुल 1,435 रन बना चुके हैं। वहीं इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 88.25 की रही है। इसके अलावा वह 28 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आउट भी हुए हैं।
3. बेन स्टोक्स बनाम रविंद्र जडेजा :-
इस बार टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और भारत के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बीच कांटे की टक्कर भी देखने को मिल सकती है। वहीं अभी तक ये दोनों कुल 19 पारियों में एक दूसरे के सामने आए हैं।

इस दौरान स्टोक्स केवल 20.83 की बल्लेबाजी औसत से 125 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज जडेजा ने उनको 19 पारियों में 6 बार आउट भी किया है। वहीं इस दौरान जडेजा के खिलाफ स्टोक्स की स्ट्राइक रेट केवल 53.19 की रही है।
4. केएल राहुल बनाम क्रिस वोक्स :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल से भी उनकी टीम को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की गेंदबाजी भी कहीं न कहीं क्रिस वोक्स के ऊपर निर्भर करेगी।

तभी तो अब वोक्स की स्विंग होती गेंद राहुल को परेशान कर सकती है। वहीं ये दोनों अभी तक 4 पारियों में आपने सामने आए हैं। इस दौरान राहुल केवल 34 की बल्लेबाजी औसत से सिर्फ 34 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने उनको 1 बार आउट भी किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।