Test cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेलने उतरने वाली है। वहीं इस मैच में खेलने के साथ भारतीय टीम सीरीज में वापसी की उम्मीद लेकर उतरना चाहेगी। वहीं अब ऐसे में एजबेस्टन का मैदान भारत के लिए कितना शुभ साबित हो सकता है। इस बात का अंदाजा वहां पर भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से लगाया जा सकता है। आइए दूसरे मुकाबले से पहले जान लेते हैं एजबेस्टन में टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज कौन-कौन रहे हैं।
1. विराट कोहली :-
इस मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने यहां पर अपना पहला मैच साल 2018 में खेला था। इसके बाद उन्होंने यहां पर आखिरी मैच साल 2022 में खेला था।

उन्होंने यहां पर 2 मैच की 4 पारियों में 57.75 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 231 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से यहां पर 1 शतक और 1 अर्धशतक भी आया था। इस बीच उनका यहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन रहा था।
2. सुनील गावस्कर :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर भारतीय टीम के एक और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम आता है। इस पूर्व दिग्गज ने यहां अपना पहला मुकाबला साल 1974 में खेला था। इसके अलावा उन्होंने यहां पर अपना आखिरी मैच साल 1986 में खेला था।

इस बीच उन्होंने यहां पर 3 टेस्ट की 6 पारियों में 36 की बल्लेबाजी औसत से 216 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए थे। जबकि इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन रहा था। इसके अलावा वह इस मैदान पर शतक नहीं लगा पाए थे
3. ऋषभ पंत :-
इस सूचि में तीसरे पायदान पर अब पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम आ गया है। इस स्टार बल्लेबाज ने अपना पहला मैच यहां पर साल 2022 में खेला था। इसके अलावा उन्होंने यहां पर खेले उस मैच की 2 पारियों में 203 रन जड़ दिए थे।

उस समय उनकी बल्लेबाजी औसत 101.50 की रही थी। इसके अलावा उन्होंने उस मैच में 103.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। तब उन्होंने यहां पर एक शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। उस समय उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 146 रन रहा था।
4. सचिन तेंदुलकर :-
इस सूची में चौथे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के एक और पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने यहां पर अपना पहला मैच साल 1996 में खेला था।

इसके बाद वह यहां पर आखिरी बार साल 2011 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने यहां पर खेले 2 मैच की 4 पारियों में 46.75 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 187 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी आया था। तब उनका यहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।