IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे लॉड्स में तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है। इसके चलते हुए जो रूट अब भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने 45 रन बनाते ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने रचा इतिहास :-
इस लॉर्ड्स टेस्ट मैच के शरू होने से पहले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट के भारत के खिलाफ 59 पारियों में 2,955 थे। इसके चलते हुए वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज पहले ही बन चुके थे। लेकिन अब उन्होंने भारत के खिलाफ 3000 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को भी छू लिया है।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 300 से भी ज्यादा खिलाड़ी खेल चुके हैं। लेकिन उनमें से किसी ने भी यह कारनामा नहीं किया था। लेकिन अब जो रुट सभी को काफी पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज :-
इस समय भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोटिंग दूसरे नंबर पर आते हैं। क्यूंकि उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए 2555 रन बनाए हैं। इसके बाद इंग्लैंड टीम के ही बल्लेबाज एलिस्टर कुक भी भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर आते हैं।

इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज कप्तान ने भी भारत के खिलाफ 2431 रन बनाए हैं। इसके बाद चौथे पायदान पर स्टीव स्मिथ का नाम आता है। उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 2356 रन हैं। इसके बाद इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड का नाम आता है। उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ खेलते हुए कुल 2,344 रन बनाए थे।
1. जो रूट – 3000+ रन
2. रिकी पोंटिंग – 2,555 रन
3. एलिस्टर कुक – 2,431 रन
4. स्टीव स्मिथ – 2,356 रन
5. क्लाइव लॉयड – 2,344 रन
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।