डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिग्गज रेसलर ऐज (Edge) ने साल 2020 में प्रो रेसलिंग में वापसी कर सबको चौंका दिया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वो यहां से जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं। वो इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान एजे स्टाइल्स (AJ Style) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का सामना करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ऐज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने विरोधियों के लिए एक संदेश भेजा। इस दौरान में उन्होंने अपने 12 साल पहले की बातों का जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने रेसलिंग करियर से संन्यास का भी संकेत दे दिए हैं।
मेरे पास दोबारा जीतने का मौका- ऐज
मैच से पहले अपने विरोधियों को संदेश देते हुए ऐस ने कहा कि, ” ऐसा एक टाइटल जिसे मैंने हारा ही नहीं था। 12 साल पहले मुझे अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब मेरे पास दोबारा जीतने का मौका है और ये कहानी मुझे वहीं खींच के लाई है, जहां में 12 साल पहले खड़ा था। अब ये सफर उम्मीद से पहले खत्म हो सकता है। इसे जीतना शायद अंतिम लक्ष्य हो सकता है। ये किसी सफर के अंत से पहले वाला दौर है और यहां शायद कहानी समाप्त होने वाला है।”
Howdy! #Smackdown pic.twitter.com/0OTOqgFRDg
— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) May 11, 2023
इस बार ऐज से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जीतने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट के भी संकेद दे दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वो अपने करियर के अंतिम मैच में पूरे दमखम के साथ रिंग में उतरेंगे।