बीते साल 2022 में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदा था। तब से ही ट्विटर और खुद मस्क चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने ट्विटर खरीदने के बाद इसमें कई तरह के बदलाव किए। इसमें से सबसे बड़ा बदलाव ब्लू टिक के बदले यूजर्स को पैसे चुकाने वाला फैसला था। ट्विटर ने ऐलान किया था कि ब्लू टिक के लिए वेब यूजर्स को 600 रुपये और फोन पर यूज करने वालों को 900 रुपये प्रतिमाह भुकतान करना होगा। अब इसके बाद 21 जनवरी की सुबह अचाकन से दुनिया के कई महान हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए गए थे। इससे सोशल मीडिया का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया।
ये खिलाड़ी हुए खास से आम
भारत के लिहाज से कई महान एथलीट जैसे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू समेत कई अन्य स्पोर्ट्स पर्सन के ब्लू टिक को हटा दिया गया। दरअसल, ट्विटर में ब्लू टिक अपने-अपने श्रेत्र के दिग्गज लोगों जैसे पत्रकार, एथलीट और राजनेता को सोशल मीडिया पर उनकी असल पहचान दिलाने का काम करता है। इसके अलावा ब्लू टिक से उनकी पहचान भी सत्यापित होती है।
सचिन, विराट, धोनी के अलावा साइना नेहवाल, नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, निकहत जरीन, सानिया मिर्जा और सुनील क्षेत्री जैसे एथलीट का भी ब्लू टिक हटा दिया गया था। भारतीय एथलीट के अलावा यदि विश्व स्तर पर बात करें तो दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, किलियन एम्बाप्पे, बास्केटबॉल प्लेयर स्टीफन करी को भी ब्लू टिक गवाना पड़ा।