EURO 2024 में सर्बियाई फैंस पर UEFA की ओर से बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
Euro 2024 में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सर्बिया को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान सर्बिया के फैंस बेहद ही आक्रोशित नजर आए और उन्होंने जमकर बवाल काटा। इतना ही नहीं, उन्होंने कोसोवो के खिलाफ नस्लभेदी और राजनीतिक नारे भी लगाए। इसके बाद, UEFA ने सर्बियाई फैंस द्वारा कथित भेदभाव के संबंध में एक अनुशासनात्मक आरोप दायर किया है और अपनी तरफ से जांच भी शुरू कर दी है।
हालांकि, Union of European Football Associations ने सोमवार को इस संबंध में कुछ खास जानकारी नहीं दी, लेकिन कोसोवो फुटबॉल महासंघ की औपचारिक शिकायत के बाद उन्होंने खुलकर इस मामले की जानकारी दी। बता दें कि, कोसोवा ने 2008 में सर्बिया से स्वतंत्रता की घोषणा की थी, लेकिन उसे सर्बिया द्वारा कभी मान्यता नहीं दी गई।
सर्बियाई फैंस के बवाल पर एक्शन लेने की तैयारी में आई UEFA

UEFA का अनुशासनात्मक पैनल सर्बिया के खिलाफ उसके फैंस द्वारा रविवार को गेल्सेंकिर्चेन में इंग्लैंड की 1-0 की जीत के बाद आपत्तिजनक नारेबाजी करने तथा वस्तुएं फेंकने के आरोप पर विचार करेगा। दरअसल, सर्बिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान सर्बियाई फैंस ने एक राष्ट्रीय झंडा भी दिखाया था, जिसकी सीमा में पूर्व गणराज्य कोसोवो का क्षेत्र भी शामिल था।
कोसोवो के फुटबॉल अधिकारियों ने UEFA को झंडों, नारों और बैनरों के बारे में जानकारी दी और बताया कि मैच के दौरान सर्बियाई फैंस ने उनके देश के खिलाफ राजनीतिक, अंधराष्ट्रवादी और नस्लवादी नारे लगाए थे।
गुरूवार से पहले हो सकता है फैसला
कोसोवो फुटबॉल महासंघ द्वारा लगाए गए आरोपों का फैसला UEFA द्वारा गुरुवार से पहले किया जा सकता है, जब सर्बिया म्यूनिख में स्लोवेनिया के खिलाफ अपना EURO 2024 में अपना दूसरा गेम खेलेगा। ऐसे मामलों में आम तौर पर जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन भविष्य में इन सभी चीजों को रोकने के लिए कुछ सख्त उपाय किए जा सकते हैं। हालांकि, UEFA ने इस मामले की जांच के लिए कोई समयसीमा नहीं दी है।
गौरतलब हो कि, इस मैच से पहले सर्बिया के फैंस के साथ इंग्लैंड के फैंस की झड़प भी हुई थी, लेकिन UEFA द्वारा बनाए गए नियमों के तहत स्टेडियमों में हुई घटनाओं के लिए महासंघों की जिम्मेदारी होती है, लेकिन बाहर की घटनाओं की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है।
सर्बिया पर कई बार ले चुका है UEFA
Union of European Football Associations ने फैंस के साथ दुर्व्यवहार और भेदभाव के लिए पिछले कुछ सत्रों में कई बार सर्बिया पर एक्शन लिया है। उन्होंने इससे पहले सर्बियाई फैंस के उत्पात के चलते टिकटों की बिक्री सीमित करने या टीम को खाली स्टेडियम में खेलने का आदेश भी दिया है।