टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वो लगभग 15 सालों के बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पहुंचे तो फैंस के बीच उनकी दीवानगी देखने को मिल रही थी। लेकिन बीसीसीआई ने उनके फैंस से विराट को देखने का मौका छीन लिया।
बीसीसीआई ने न इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी नहीं की और न ही ग्राउंड में दर्शकों को आने की इजाजत दी। हालांकि उसके बाद भी फैंस ने उन्हें लाइव देखने की तरकीब निकाल ली। कोहली ने दो मैच खेले थे और अब वो एक मुकाबला और खेल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो किस मैच में और कब खेलेंगे?
विराट का प्रदर्शन दोनों मैचों में रहा था शानदार

बीसीसीआई ने घरेलू सीजन शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को यह निर्देश दिया था कि अगर वे फिट हैं, तो घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच जरूर खेलें। इसी के चलते विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की टीम के लिए दो मुकाबले खेले और दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया।
कोहली के बल्ले से खूब रन निकले और खास बात यह रही कि उनकी मौजूदगी में दिल्ली ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की। इस सीजन में दिल्ली की हालत रणजी ट्रॉफी में काफी खस्ता थी जिसके बाद उनकी काफी आलोचना ही रही थी। अब चर्चा है कि विराट इस टूर्नामेंट में एक और मुकाबला खेल सकते हैं, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले एक और मैच खेल सकते हैं विराट
भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीरीज से पहले वह विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। यह मुकाबला 6 जनवरी को खेला जाएगा।
रेलवेज के खिलाफ खेलेंगे मैच
दिल्ली एन्ड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली के तीसरे मैच में खेलने की पुष्टि कर दी हैं। वो रेलवेज के खिलाफ 6 जनवरी को होने वाले मैच में खेलते हुए दिखेंगे। क्योंकि न्यूज़ीलैंड सीरीज को शुरू होने में अभी कुछ समय हैं और वो सिर्फ दो ही फॉर्मेट खेल रहे हैं।
ऐसे में उनका लय में बना रहना काफी अहम हो जाता हैं। इसलिए उनको जितने मौके मिल रहे हैं वो हर मैच खेल रहे हैं। दिल्ली को अपना अगला मुकाबला अलूर में खेलना हैं।
दिल्ली की टीम को घरेलू क्रिकेट में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन कोहली के आने से टीम को जीत मिली है और वह नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई करने की ओर अग्रसर हुई है।
क्या देख पाएंगे इस मुकाबले को लाइव?
विराट कोहली विजय हज़ारे में फिर से एंट्री कर रहे हैं। शुरूआती दो मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की गई थी जिसके बाद फैंस काफी निराश हुए थे। हालाँकि उसके बाद इस मुकाबले में अब काफी समय था ताकि ब्रॉडकास्टर इस मुकाबले को लाइव दिखा सकें लेकिन फैंस को इस बार भी निराशा ही हाथ लगेगी। क्योंकि, ये मुकाबला भी लाइव नहीं किया जायेगा और न ही दर्शकों के लिए ग्राउंड में कोई एंट्री हैं।
विराट का प्रदर्शन रहा शानदार
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 101 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस पारी की बदौलत दिल्ली ने चार विकेट से जीत हासिल की।
इसके बाद गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी कोहली ने अर्धशतक लगाया और 61 गेंदों में 77 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का जड़ा। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा था, जहां उन्होंने कुल 302 रन बनाए थे।

