Lanka Premier League 2024: हर साल टी 20 लीग की संख्या दुनियाभर में बढ़ती ही जा रही है। इस समय क्रिकेट खेलने वाले सभी बड़े देश की अपनी एक लीग जरूर है। लीग तो हर देश शुरू कर लेता है पर यहां पर सबसे बड़ी चुनौती है उसको ग्लोबल ब्रांड के रुप में लोकप्रिय कैसे बनाए।
Lanka Premier League 2024 और उसको दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी लीग आईपीएल के बराबर कैसे लाए। लंका प्रीमियर लीग का पांचवां सीजन इस साल खेले जाने वाला है। इस बार इस लीग के पांचवें सीजन में एक नया नियम लाया जा रहा है जिसका नाम है पावर ब्लास्ट ओवर। इस नए नियम को केवल लीग की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए ही लाया जा रहा है।
Lanka Premier League 2024 पावर ब्लास्ट ओवर की होगी शुरुआत :-
Lanka Premier League 2024 लंका प्रीमियर लीग को फेमस करने के लिए लंका क्रिकेट बोर्ड अब इस लीग में एक नया नियम लाने जा रहा है जिसका नाम है पावर ब्लास्ट ओवर। सभी टी 20 के मैचों में चाहे वह इंटरनेशनल हो या फिर लीग क्रिकेट। इस टी 20 क्रिकेट लीग के शुरुआत के 6 ओवर पावरप्ले के होते है।

Lanka Premier League 2024 इस समय खेल के दौरान 30 यार्ड के बाहर सिर्फ 2 ही फील्डर रह सकते है। लंका प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब पावर प्ले के अलावा भी 16 वें और 17 वें ओवर में पावर ब्लास्ट ओवर की शुरुआत की जा रही है। इस दौरान 2 ओवर के इस अतिरिक्त पावर प्ले में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही 30 याॉर्ड के बाहर रह सकते हैं।
Lanka Premier League 2024 लंका प्रीमियर लीग के निदेशक सामंथा डोनावाला ने कहा है कि इस पावर ब्लास्ट ओवर की शुरुआत केवल इस लीग को लोकप्रिय बनाने के लिए ही लाया जा रहा है। क्यूंकि आपको बता दें कि आईपीएल में भी साल 2023 के सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रुल की शुरुआत की गई थी। इस नियम के अनुसार कोई भी टीम प्लेइंग 11 में शामिल किसी भी एक खिलाड़ी के बदले दूसरे खिलाड़ी का उपयोग कर सकती है।
Lanka Premier League 2024 कब खेला जाएगा लंका प्रीमियर लीग का 5 वां सीजन :-
Lanka Premier League 2024 लंका प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां सीजन जुलाई 1 से 21 के बीच खेला जाएगा। इस बार भी इस लीग में 5 टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग में ये सभी 5 टीमें एक दूसरे से दो बार भिड़ेंगी। इसके अलावा इस लीग में 3 प्लेऑफ़ और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार लंका प्रीमियर लीग में इस पांचवें सीजन में दांबुला सिक्सर्स नाम की नई टीम जुड़ने जा रही है।

Lanka Premier League 2024 इस बार टीम के नाम में बदलाब किया जा रहा है और इस टीम के मालिक भी नए है। क्यूंकि इस टीम के पुराने मालिक तमिम रहमान को श्रीलंका पुलिस ने स्पोर्ट्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया था। तभी तो लंका क्रिकेट बोर्ड ने उनको टर्मिनेट कर दिया था। इस बार लंका प्रीमियर लीग का यह पांचवां सीजन और अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर क्रिकेट लीग का शेड्यूल एक साथ ही होने वाला है। तभी तो इस बार लंका प्रीमियर लीग को काफी नुकसान हो सकता है। क्यूंकि ज्यादा पैसों की वजह से काफी बड़े – बड़े नाम के खिलाड़ी केवल अमेरिका में ही खेलने के लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड को धूल चटाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, फाइनल में होगा दक्षिण अफ्रीका से सामना
1 Comment
Pingback: IND vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, कप्तानी का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम - Sports Digest - Hindi