बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जिसमें आपको शरीर और दिमाग दोनों से फुर्ती दिखानी पड़ती है। आज के समय में ये खेल दुनिया के हर कौने में खेला जाता है। इस खेल में भाग लेने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को की लोकप्रियता अच्छी खासी है। अगर बात करें इस खेल की तो ये सबसे पहले 1972 के ओलम्पिक में दिखा था उसके बाद से ये खेल बहुत चर्चित खेल बन चूका हैं लड़कियों के अलावा लड़के भी ये खेल बहुत ही ज्यादा खेलते हैं। इसी कड़ी में आज के इस लेख में हम आपको दुनिया की पांच ऐसी महिला बेडमिंटन खिलाड़ियों को बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि अपने शानदार खेल कौशल के साथ-साथ दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं।
अकाने यामागुची (जापान)
दिसंबर 2016 से महिला एकल में अकाने यामागुची दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी हैं। ताई त्ज़ु-यिंग अपनी शानदार खेल और खूबसूरत लुक के लिए जानी जाती हैं। बताया जाता हैं की कई लोग सिर्फ इनको देखने के लिए मैच में जाते हैं एक दुनिया की खूबसूरत महिला खिलाडी की लिस्ट में नंबर 1 पर आती हैं।
गोह लियू यिंग (मलेशिया)
Doubles में पूर्व विश्व नंबर 1 गोह लियू यिंग को उनके शक्तिशाली स्मैश और खूबसूरती के लिए जाना जाता हैं। गोह लियू यिंग एएमएन बीसीएम ओएलवाई (जन्म 30 मई 1989) एक मलेशियाई पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह अपने साथी चान पेंग सून के साथ लगातार दुनिया के शीर्ष 10 डबल्स खिलाड़ियों में शामिल रही हैं। साथ में, उन्हें विश्व नंबर 3 के बराबर स्थान दिया गया। उन्होंने 2016 गर्मियों के ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
रत्चानोक इंतानोन (थाइलैंड)
इनका जन्म थाईलैंड के बैंकॉक शहर में 5 फेब्रुअरी 1995 में हुआ था। ये पहली ऐसी थाई बैडमिंटन खिलाडी हैं जो दुनिया में पहले नंबर पर थे इन्होने 2013 में womens सिंगल जीत कर अपना नाम बनाया था। आज ये बेहतरीन खिलाडी के अलावा दुनिया की खुबसुरत बैडमिंटन खिलाड़ियों में एक हैं ।
चिहारू शिदा (जापान)
ये एक जापानी बैडमिंटन खिलाडी हैं इन्होने 2014 और 2015 में एशियाई और विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। शिदा ने 2016 वियतनाम इंटरनेशनल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता, और 2018 चीनी ताइपे ओपन में अपने पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर किया। इसका अलावा ये 2 साल वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं।
यिंग हुआंग (चाइना)
ये एक चाइनीज खिलाडी हैं जो डबल्स में खेलती हैं ये दो बार वर्ल्ड चैंपियन और एशिया गेम्स में २ बार गोल्ड जीत चुकी हैं इसका अलावा ये 2 बार एशिया की चैंपियन भी रह चुकी हैं। इन्होने 2020 गर्मियों में रजत पदक भी जीता हैं।
2 Comments
Pingback: CSK vs RR, IPL 2024: Chennai Super Kings defeated Rajasthan Royals by 5 wickets in the first match played on Sunday
Pingback: DC vs LSG, IPL 2024: Know how the pitch will be during the match played between Delhi Capitals and Lucknow Super Giants today?