Paris Olympics PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक 2024 के महाकुंभ की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। ओलंपिक को दुनिया के सबसे बड़े गेम्स में से एक माना जाता है। यहां दुनियाभर के तमाम एथलीट मेडल के लिए आपस में भिड़ते हुए दिखाई देते हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
तब भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक अपने नाम किए थे, जो एक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए अभी तक सिर्फ पीवी सिंधु ने ही दो मेडल जीते हैं।
Paris Olympics PV Sindhu: रियो ओलंपिक 2016 में जीता था रजत पदक
रियो ओलंपिक 2016 में सभी को बैडमिंटन की सुपरस्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल से पदक की उम्मीद थी। लेकिन वह युक्रेन की मारिया उलिटीना के खिलाफ हार के बाद ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई।
image source: social media
Paris Olympics PV Sindhu: इससे सभी को बैडमिंटन में पदक जीतने की उम्मीद नही थी। लेकिन तब 21 साल की पीवी सिंधु स्टार बनकर उभरी। उन्होंने अपने पहले मैच में लौरा सरोसी को 21-8 ,21-9 से हराकर जल्द ही जीत हासिल की। इसके बाद उनका विजय अभियान नही रुका और उन्होंने सीधे फाइनल में जाकर ही दम ली।
Paris Olympics PV Sindhu: सिंधु के कोच हैं पुलेला गोपीचंद
image source: social media
पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में एथलीटों के परिवार में हुआ था। उनके माता पिता वालीवाल प्लेयर थे। उनकी बहन नेशनल लेवल की हैंडबॉल खिलाड़ी थी। लेकिन सिंधु ने इन दोनों ही गेम्स में किसी भी मको नही चुना।
बल्कि उन्होंने अपना कैरियर बैडमिंटन में बनाया और दुनियाभर में भारत का परचम फहराया। भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद ने उनके कौशल को निखारा और आज वह किसी परिचय की मोहताज नही है।
Paris Olympics PV Sindhu: फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय
पीवी सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की ताई त्जू यिंग को 21-13,21-15 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में उनका सामना नोजोमी ओकुहारा से हुआ। सेमीफाइनल में उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला।
image source: social media
उन्होंने 21-19, 21-10 से सीधे संतो में जीत हासिल कर ली और फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। लेकिन फाइनल में उन्हें कैरोलिना मारिन से हार झेलनी पड़ी। वह भारत के लिए ओलंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी।
यह भी पढ़ें:-CPL Team Squad 2024: सभी टीमों ने CPL के लिए किया ऐलान, इस तारीख को खेला जाएगा पहला मुकाबला
1 Comment
Pingback: Copa America Team Performances: कोपा अमेरिका