Paris Olympics 2024 Table Tennis: श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा होंगी सबसे ऊँची रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी

Paris Olympics 2024 Table Tennis: श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा 27 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में सबसे ऊँची रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी होंगी।

Paris Olympics 2024 Table Tennis: Sreeja Akula & Manika Batra Get Highest Seeding Among Indians

अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) ने मंगलवार को टेबल टेनिस सिंगल्स और डबल्स की रैंकिंग जारी की। मेंस और वीमेंस सिंगल्स इवेंट्स में 67 खिलाड़ियों को वरीयता दी गई है, जबकि डबल्स टीम इवेंट्स के लिए 16-16 टीमों को वरीयता दी गई है। रैंकिंग जारी होने के बाद, श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा 27 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में सबसे ऊँची रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी होंगी।

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में टेबल टेनिस टूर्नामेंट 27 जुलाई से 10 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा। सभी पांच इवेंट्स (मेंस सिंगल्स, वीमेंस सिंगल्स, मिक्स्ड डबल्स, मेंस और वीमेंस टीम) साउथ पेरिस एरिना में खेली जाएंगी।

लेटेस्ट टेबल टेनिस रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंची Sreeja Akula

Sreeja Akula Paris Olympics 2024 Table Tennis
Sreeja Akula (Paris Olympics 2024 Table Tennis)/Getty Images

ITTF द्वारा जारी किए गए रैंकिंग के अनुसार, श्रीजा अकुला 25वें स्थान से ऊपर उठकर 16वें पर आ गई हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। बता दें कि, अकुला पिछले महीने वर्ल्ड टेबल टेनिस रैंकिंग में 24वें नम्बर पर पहुंची थी, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी। उन्होंने मनिका बत्रा को पीछे छोड़ते हुए भारत की टॉप टेबल टेनिस सिंगल्स प्लेयर बनने का गौरव हासिल किया था।

सम्बंधित खबरें

दो बार की नेशनल चैंपियन और 25 वर्षीय अकुला जून में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर सिंगल्स का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं थी। इसके अलावा,उन्होंने अर्चना कामथ के साथ जोड़ी बनाकर डबल्स का टाइटल भी जीता था।

मनिका बत्रा भी पहुंची 18वें स्थान पर

Manika Batra Paris Olympics 2024 Table Tennis
Manika Batra (Paris Olympics 2024 Table Tennis)/ Getty Images

पिछले रैंकिंग लिस्ट में 28वें स्थान पर मौजूद मनिका बत्रा लेटेस्ट रैंकिंग में 18वें स्थान पर हैं। वह भी अकुला के साथ पेरिस ओलम्पिक 2024 में हिस्सा ले रहीं है, जो उनका लगातार तीसरा ओलम्पिक होगा।

पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन मनिका ने मई में सऊदी स्मैश वीमेंस सिंगल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, जिससे वह डब्ल्यूटीटी ग्रैंड स्मैश इवेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय सिंगल्स टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं थीं।

Manika Batra (Paris Olympics 2024 Table Tennis)
Manika_Batra (Paris Olympics 2024)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More