भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शीर्ष वरीय चीन की हान यू को हराकर न केवल उनसे पिछले हार का बदला लिया बल्कि मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 55 मिनट तक चले इस मुकाबले में हान को 21-13, 14-21, 21-12 से पराजित कर दिया और अपने पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया। भारत की एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी अश्मिता चालिहा का अब तक का शानदार सफ़र रहा था लेकिन उनका सफ़र क्वार्टरफाइनल के मुकाबले में हार के साथ ही संपत हो गया और वो इस रेस से बाहर हो गयी हैं। उन्हें झान यी के हाथों 10-21,15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
तीसरे गेम में नही दिया मौका
पीवी सिंधु को पिछले साल घुटने में चोट लगी थी और अब चोट से उभरने के बाद लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। पांचवी वरीय सिंधु ने हान के खिलाफ जबरजस्त स्टार्ट करते हुए गेम के ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बनाई, लेकिन हान ने वापसी करते हुए स्कोर को 13-16 कर दिया था। भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने यहाँ पर एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 5 अंक हासिल करके पहला गेम अपने नाम कर लिया। हालाँकि हान ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 5-0,15-2 की बढ़त बना ली और सिंधु को पीछे कर दिया था। सिंधु ने बाद में बहुत संघर्ष किया लेकिन गेम को जीतने में सफल ना हो पाई और इस गेम को हान ने अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में सिंधु अलग ही अंदाज में खेलती नजर आई और विपक्षी खिलाड़ी हान को मौका ही नही दिया और गेम में 11-3 की शानदार बढ़त बनाते हुए ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
थाईलैंड के बुसानन से सेमीफाइनल में होगी टक्कर
पीवी सिंधु को इस वर्ष निगंबो में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में हान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से उनका हान के खिलाफ जीत – हार का रिकॉर्ड 6-1 हो गया है। अब सिंधु का मुकाबला सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन से भिड़ेंगी। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की खिलाड़ी कुसुमावर्दनी को हराया था।
ये भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या का उनकी बीवी से तलाक हो गया है? जानिए पूरी हकीकत
2 Comments
Pingback: Pat Cummins gave a big statement as soon as he reached the final of IPL 2024
Pingback: बैडमिंटन इतिहास के 5 सितारें जिन्होंने किया है अद्भुत् कारनामें