आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनकी टीम के ख़राब प्रदर्शन की वजह से फैंस तो नाराज है। लेकिन हार्दिक के पर्सनल लाइफ में संकट के बादल मडराने लगे है और मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक की वाइफ नताशा ने उनको तलाक दे रही हैं। बता दें कि इस बार के आईपीएल में उनकी टीम लीग मैच में ही बाहर हो गयी इसके कारण उनकी पत्नी और हार्दिक के बीच संबंध बिगड़ गये हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या ये जो खबर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही हैं उसमे कितनी सच्चाई है इस सभी चीजों के बारे में विस्तार से आगे की लेख में आपको देखने को मिलेगा।
क्या है मामला हार्दिक और नताशा के तलाक का
जब से आईपीएल के मैच में मुंबई बाहर हुई है तब से हार्दिक के उपर फैंस के साथ उनकी वाइफ का गुस्सा उन पर जमकर बरस रहा है और यही कारण है कि सोशल मिडिया पर तलाक कि बातें तेजी से वायरल हो रही हैं। हार्दिक और नताशा के अलग होने का पहला सबूत यह है कि नताशा ने अपने intagram अकाउंट से हार्दिक का सरनेम हटा दिया है और साथ ही उन्होंने अपनी प्रोफाइल से हार्दिक और अपने सभी फोटो को भी वहां से रिमूव कर दिया है। उनके तलाक का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि दोनों ने काफी समय से एक दूसरे के साथ सोशल मिडिया पर कोई भी पिक शेयर नही किया है।
अभी कुछ दिन पहले नताशा का जन्मदिन था जिसमे हार्दिक ने उनको बधाई भी नही दिया। लोग दावा कर रहे हैं कि हार्दिक और उनकी टीम के एक भी मैच में नताशा उनकी टीम का मैच देखने के लिए नही आई थी और ना ही उन्होंने उनके एक भी मैच में उनकी टीम का सपोर्ट किया था।
ये भी पढ़ें: तेजस ने तोड़ा National Record, फ़िनलैंड में बजाया अपना डंका
3 Comments
Pingback: PV Sindhu punches semi-final in Malaysia Open, takes revenge for previous defeat
Pingback: Popular band Imagine Dragons will perform at the closing ceremony of IPL 2024
Pingback: Kolkata said- Karobo, Lodbo and Jeetbo, created history after 10 years, captured the trophy of IPL 2024