Thursday, January 22

Malaysia Open: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का शानदार अभियान अब मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारकर समाप्त हो गया है। इसके चलते हुए अब मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी अब समाप्त हो गई है। इस बीच अब महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधू को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

मलेशिया ओपन से बाहर हुई पीवी सिंधु :-

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू का मलेशिया ओपन में चला आ रहा शानदार अभियान अब हार कर समाप्त हो गया है। वहीं अब सिंधु को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

PV Sindhu
PV Sindhu

इसके चलते हुए भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू को अब महिला एकल वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की वांग झीयी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इस मैच में सिंधु विश्व की दूसरे नंबर की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ दबाव को नहीं झेल सकीं हैं। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने कई गलतियां की थी। इसके चलते हुए उनको इस सेमीफाइनल मैच में 16-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय चुनौती हुई समाप्त :-

इसके अलावा अपने पैर की चोट से उबरने के बाद भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु काफी समय बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहीं थीं। इसके चलते हुए उन्होंने इस मैच के दूसरे गेम में 11-6 की बढ़त भी बना ली थी। लेकिन इसके बाद वह अपनी इस बढ़त को बरकरार नहीं रख सकीं।

PV Sindhu
PV Sindhu

इसके अलावा इस मैच में सिंधू की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती भी अब समाप्त हो गई है। इसके अलावा इससे पहले अपने क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की अकाने यामागुची के चोट के कारण बाहर होने की वजह से पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन अब इस मैच में हारने के चलते हुए वह फाइनल में जाने से चूक गईं हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version