Saturday, July 12

Singapore Open 2024: सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने दुनिया के दूसरे नंबर की दक्षिण कोरियाई जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत की जोड़ी ने इस कोरियाई जोड़ी बाएक और ली को हराया है।

इस भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को सीधे 21-9, 14-21, 21-15 से हराकर बाहर किया। अब आगे इस भारतीय जोड़ी को काफी संभलकर खेलना होगा क्यूंकि अब टॉप लेवल की टीमें आएँगी जिनसे इनको भिड़ना होगा। अब क्वार्टर फाइनल में इस भारतीय जोड़ी को फिर से दक्षिण कोरियाई जोड़ी के साथ ही भिड़ना पड़ेगा।

दक्षिण कोरिया की यह जोड़ी दुनिया की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी है। अब त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को कोरिया की किम सो योंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से अपना अगला मैच खेलना है। वहीं इस दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने पहले भी इस भारतीय जोड़ी को हांगझोउ एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में भी हराया था।

पीवी सिंधु हुई हारकर बाहर :- एक अन्य मैच में दुनिया की दूसरे रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने मैच को हार गई। इस मैच में पीवी सिंधु को कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पीवी सिंधु पिछले सप्ताह हुए थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी।

वहीं दो बार की ओलंपियन खिलाड़ी पीवी सिंधु को एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले को सिंधु 21-13, 11-20, 20-22 से हार गई। साल 2018 के बाद से कैरोलिना मारिन के खिलाफ पीवी सिंधु की यह लगातार छठी हार है।

एच एस प्रणय भी हुए हारकर बहार :- इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी एच एस प्रणय को जापान के केंता निशिमोतो से हार का सामना कर पड़ा है। इस समय एच एस प्रणय वर्ल्ड रैंकिंग में दसवें नंबर के खिलाड़ी है और केंता निशिमोतो वर्ल्ड रैंकिंग में इस वक़्त 11वें नंबर की खिलाड़ी है। इस मैच में जापान के केंता निशिमोतो ने एच एस प्रणय को 21-12, 14-21, 21 -15 से हराया है।

डेनमार्क ओपन सेमीफाइनल में हुई भिड़ंत के बाद से अब सात महीने बाद पहली बार सिंधू और मारिन एक दूसरे से भीड़ी है। इस समय केरोलिना मारिन दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी है। इस मैच में मारिन अपना पहला सेट गवाने के बाद शानदार वापसी करती दिखी। तभी तो उन्होंने सिंधु के खिलाफ लगातार छह अंक लेकर स्कोर को 17 . 7 कर दिया।

वहीं इसके बाद केरोलिना मारिन ने पीवी सिंधु को एक भी मौका नहीं दिया। और अंत में इस मैच के आखिरी सेट को भी जीतकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इससे पहले इस मैच के निर्णायक सेट में शुरू में सिंधु ने बढ़त बनाई थी। लेकिन इसके बाद केरोलिना मारिन ने अच्छी वापसी करते हुए इस मैच को ही जीत लिया। तभी तो मारिन की सिंधु के खिलाफ यह 17 मैचों में 12वीं जीत है।

ये भी पढ़ें: जेस्पर डि जोंग को हराकर अल्काराज फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में, नोवाक जोकोविच ने भी जीता मैच

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version