Boxing : इस बार एलोर्डा कप बॉक्सिंग में भारतीय महिला मुक्केबाजों का जलवा बरकरार है। इस बार एलोर्डा कप बॉक्सिंग में भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन समेत चार मुक्केबाज फाइनल में पहुँच गए है। इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 6 महिला मुक्केबाजों ने सेमिफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
अब इन 6 महिला मुक्केबाजों में से 4 महिला मुक्केबाजों ने अपना सेमिफाइनल का मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली है। इस प्रतियोगिता में भारत की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने 52 भार वर्ग में कजाखस्तान की टोमिरिस मिर्जाकुल 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद एलोर्डा कप बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में मीनाक्षी (48), अनामिका (50), मनीषा (60) ने भी जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
एलोर्डा कप बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले में मीनाक्षी ने कजाखस्तान की गुलनाज बुरिबायेवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। जबकि एलोर्डा कप बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले में मनीषा ने कजाखस्तान की टांगातार आसेम को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
एलोर्डा कप बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले में अनामिका ने कजाखस्तान की ही गुलनार को हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्यूंकि गुलनार को रेफरी द्वारा तीन चेतावनियां देने के बाद अयोग्य करार देकर डिस्कवालीफाई कर दिया गया। इसके चलते हुए अनामिका को विजेता घोषित कर दिया गया।
वहीं एलोर्डा कप बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले में सोनू और मंजू बांबोरिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते ही इन दोनों ही खिलाड़ियों को केवल कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है। इस एलोर्डा कप बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले में सोनू को उज्बेकिस्तान के जीदा याराशेवा के साथ कड़े मुकाबले में 2 – 3 से हार का सामना करना पड़ा है।
वहीँ दूसरी ओर इस एलोर्डा कप बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की महिला मुक्केबाज मंजू को चीन की लियू यैंग के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा है। अब इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जायेंगे।
ये भी पढ़ें: आखिर कौन हैं असली चंदू चैंपियन? कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं किरदार, शेयर किया पोस्टर