Tuesday, August 19

CWG 2030: इस बार पांच देशों ने साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की इच्छा जताई है। तभी तो अब सीडब्ल्यूएस की ओर से यह पुष्टि खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र के हवाले से दी गई है। इसके बताया गया है कि साल 2036 में ओलंपिक मेजबानी का लक्ष्य रखने वाले भारत ने साल 2030 में गुजरात में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन के लिए अपनी बोली प्रस्तुत की है।

पांच देशों ने जताई कॉमनवेल्थ कराने की इच्छा :-

बीते बुधवार को सीडब्ल्यूएस ने यह घोषणा की है कि साल 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए इस बार भारत को कनाडा, नाइजीरिया और दो अन्य देशों से चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा साल 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 साल पूरे हो जाएंगे।

Chris Jenkins with Bhupendra Patel
Chris Jenkins with Bhupendra Patel

इस बीच सीडब्ल्यूएस की ओर से यह पुष्टि खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र के हवाले से दी गई रिपोर्ट के एक महीने से भी कम समय बाद आई है। इसमें बताया गया है कि भारत ने साल 2036 की मेजबानी करने की इच्छा जताई है। लेकिन इससे पहले भारत ने साल 2030 में गुजरात में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन के लिए अपनी बोली प्रस्तुत की है।

Commonwealth Games
Commonwealth Games

इसके अलावा सीडब्ल्यूएस ने कहा है कि उनको इन खेलों के साल 2030 सत्र की मेजबानी के लिए कनाडा और नाइजीरिया के अलावा दो और देशों से रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) प्राप्त हुई है। तभी तो अभी तक कुल मिलाकर सात देशों ने भविष्य के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी में अपनी रूचि दिखाई है। इनमें से पांच देशों ने शताब्दी सत्र के आयोजन के लिए अपनी रुचि जताई है।

2030 Commonwealth Games
2030 Commonwealth Games

इसके अलावा सीडब्ल्यूएस ने यह भी कहा है कि न्यूजीलैंड उन दो देशों में से एक है जो साल 2034 सत्र की मेजबानी करना चाहता है। इस बीच उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि इस बार अफ्रीका, अमेरिका, एशिया और ओसिनिया वो क्षेत्र हैं जहां से ईओआई प्रस्तुत किए गए हैं। जबकि कनाडा, भारत और नाइजीरिया ने पहले ही सार्वजनिक रूप से इसके लिए अपनी पुष्टि कर दी है कि उन्होंने साल 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ईओआई पेश की है। वहीं इसके साथ ही दो अन्य देशों ने भी साल 2030 में इनकी मेजबानी के लिए अपनी रुचि दिखाई है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version