Asia Cup 2025: आगामी एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार यूएई करने वाला है। जबकि पिछली बार यह टूर्नामेंट साल 2023 में खेला गया था। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम ने इसको जीता था। वहीं इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान, ओमान, हांगकांग, यूएई, बांग्लादेश की टीम शामिल हैं।
इसके अलावा एशिया कप के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर आते हैं। इस बीच अगर भारतीय टीम की बात करें तो उनके लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं।
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट :-
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपने क्रिकेट करियर में 350 से अधिक मैच खेले हैं। इसमें खेलते हुए उन्होंने 6 हजार से अधिक रन बनाए हैं। जबकि इसके अलावा उन्होंने 600 से अधिक विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इस दौरान उनका एक रिकॉर्ड एशिया कप में भी है।

रविंद्र जडेजा ने एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लेफ्ट आर्म भारतीय स्पिनर ने एशिया कप में अभी तक कुल 20 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने कुल 25 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच उनका गेंदबाजी औसत 26.28 का रहा है। जबकि इस दौरान भारतीय खिलाड़ी की इकोनॉमी 4.34 की रही है। एशिया कप में खेलते हुए वह दो बार एक मैच में चार या अधिक विकेट ले चुके हैं।

इस टूर्नामेंट में 29 रन पर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है। वहीं अब हम आपको यहां बता देना चाहते हैं कि यह केवल उनके एकदिवसीय एशिया कप के आंकड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2023 एशिया कप में पूर्व दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ा था। क्यूंकि पठान ने 12 मैचों में खेलते हुए कुल 22 विकेट लिए थे। जबकि पिछली बार खेलते हुए जडेजा ने 6 विकेट लिए थे।
पहले नंबर पर हैं मुथैया मुरलीधरन :-

एशिया कप के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं। उन्होंने एशिया कप में कुल 24 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 30 विकेट हासिल किए थे। उस समय उनका गेंदबाजी औसत 28.83 का रहा था। जबकि इस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर की इकोनॉमी 3.75 की रही थी। इस बीच 31 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन रहा था। इसके अलावा उन्होंने एशिया कप में कुल 13 मेडन ओवर भी डाले थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।