Sunday, July 6

केदार जाधव के अचानक रिटायरी से टीम इंडिया में खलबली

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम अभी अमेरिका में है आने वाले 5 जून 2024 को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से होगा। इस मुकाबले से ठीक पहले एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है कि भारत के इस  बल्लेबाज ने सन्यास की घोषणा कर दिया है। दाएँ हाथ के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इस भारतीय खिलाड़ी का नाम केदार जाधव है, केदार जाधव को काफी समय से इंडियन टीम में जगह नही मिल रही थी।  केदार ने अपने सन्यास का ऐलान कुछ महेंद्र सिंह धोनी केअंदाज में  किया। उन्होंने सोशल मिडिया प्लेटफार्म के जरिये अपने सन्यास का ऐलान किया। आइए जानते है उनसे जुड़े हुए जानकारियों के बारे में और भारत के लिए क्या रहा रहा उनका योगदान,क्रिकेट करियर और उनके यादगार पल ।

केदार जाधव ने खेली है कई महत्वपूर्ण पारियां 

भारत के स्टार क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फोर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है । 39 साल के केदार जाधव ने 3 जून को 3 बजे सोशल मिडिया के जरिये ये बात सामने रखी । केदार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2020 फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था । केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था । इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कुल 73 मैच में 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं । इस दौरान केदार जाधव का स्ट्राइक रेट 101.60 रहा है और उन्होंने इस दौरान 6 अर्द्धशतक और 2 शानदार शतक लगाया है । इसके साथ ही जाधव ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से 27 विकेट अपने नाम किए है । केदार जाधव ने जिम्बाम्बे के खिलाफ 2015 में अपना टी-20 डेब्यू किया था,उन्होंने कुल 9 टी-20 मैच में 20.33 की औसत से 122 रन बनाए हैं ।

केदार ने अपनाया धोनी का तरीका

केदार जाधव ने अपने सन्यास ऐलान करने के लिए सोशल मिडिया का सहारा लिया । उन्होंने अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि आप सभी लोगों का दिल से शुक्रिया आप लोगों ने मुझे ढेरों सारा प्यार और आशीर्वाद दिया । आज दोपहर 3 बजे मै क्रिकेट के सभी प्रारूपो से अलविदा कह रहा हूँ । उनके किए गये द्वारा पोस्ट में कुछ तस्वीरें और किशोर कुमार का गाना “जिंदगी के सफ़र में “ बैकग्राउंड में बज रहा है । केदार जाधव ने जिस खास अंदाज में क्रिकेट को अलविदा कहा, उसने फैंस को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी । धोनी ने भी कुछ इसी तरह से क्रिकेट से अलविदा कहा था । 

यह भी पढ़ें :- SL vs SA, T20 world cup 2024: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत आज, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट ? 

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 - विश्वकप विजेता होंगे मालामाल ICC ने कर दिया ऐलान

Leave A Reply

Exit mobile version