Sunday, July 6

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका  है और भारत के मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने अनोखा इतिहास रच दिया है। विराट कोहली को आईसीसी ने एक बड़ा अवार्ड दिया है। रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार मिला है । विराट ने 2023 वनडे विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 765 रन बनाए थे। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं विराट कोहली के उन सभी रिकॉर्ड के बारे में जिससे आप शायद अनजान हैं, तो आइए जानते हैं विराट कोहली से जुड़ी हुई । 

 विराट ने जीता चौथी बार अवार्ड,बन गए नंबर वन 

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अभी अपना पहला मुकाबला भी नही खेला है और भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, आईसीसी ने विराट कोहली को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया। विराट कोहली ने एम एस धोनी और एबी डिविलियर्स के दो -दो बार के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया। विराट कोहली ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अपने शानदार बल्लेबाजी से 765 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था। विराट कोहली ने इससे पहले साल 2012, 2017 और 2018 में भी आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया था। बतादें कि विराट के इस प्रदर्शन का नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया ने वनडे  विश्वकप में लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल तक का सफ़र तय करने में कामयाब रही थी। हालाँकि फाइनल में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।         

बल्लेबाजी से दिया मुहतोड़ जबाब  

पिछले वर्ष वनडे फोर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने 27 मैचों में ही 1377 रन जड़ दिए थे।  विराट कोहली इससे पहले अपनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे और विराट ने लगातार तीन साल तक एक भी शतक नही लगा पाए थे जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। एक समय तो ऐसा आया कि विराट कोहली के टीम में बने रहने पर भी सवाल उठाने लगे थे, लेकिन किंग कोहली ने 2022 में कमाल की वापसी की और 2023 में उनका बल्ला जमकर गरजा। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 765 रन बनाए , इतना ही नही कोहली ने सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गये 20 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये ।

शुभमन, शमी और डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ मारी बाजी

 

इस अवार्ड के लिए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल को नामिनेट किया गया था। लेकिन विराट कोहली ने बाजी मारते हुए ये अवार्ड अपने नाम किया। विराट को ये अवार्ड टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भारत और बांग्लादेश वार्मअप मैच से पहले दिया गया है। जिसका वीडियो भी आईसीसी ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। 

वनडे में सर्वश्रेष्ठ विराट 

वनडे क्रिकेट में किंग कोहली जैसा कोई नही है। विराट कोहली दुनिया में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में शतकों का अर्द्धशतक जड़ दिया है।  कोहली से पहले ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 49 शतक लगाकर वनडे में अपनी बादशाहत कायम रखीं थी | विराट कोहली ने अभी तक 292 मैचों की 280 परियों में 58.68 के औसत से 13848 रन बनाए हैं।  जिसमे 50 शतक और 72 अर्द्धशतक शामिल है। 

यह भी पढ़ें :-Virat Kohli Playoffs Record : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्लेऑफ रिकॉर्ड ने बढ़ाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टेंशन   

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: T20 WC 2024, SA vs SL: In the fourth match of T20 World Cup 2024, South Africa defeated Sri Lanka by 6 wickets.

Leave A Reply

Exit mobile version