Monday, July 7

Indian Players Who Made Their T20I Debut in IND vs ZIM 1st T20I, Dhurv Jurel, Abhishek Sharma, Riyan Parag T20I Debut, India Tour Of Zimbabwe 2024

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 06 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साथ ही साथ, इस मैच में 3 युवा भारतीय खिलाड़ियों को T20I डेब्यू करने का भी मौका मिला है।

Indian Players Who Made Their T20I Debut in IND vs ZIM 1st T20I

बता दें कि, पहले और दूसरे टी20 मैचों के लिए आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले 6 खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टी20 टीम में मौका मिला था। इन खिलाड़ियों में साईं सुदर्शन, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल था। अब आइए जानते हैं कि भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के पहले मैच में किन 3 भारतीय खिलाड़ियों को T20I डेब्यू करने का मौका मिला है।

IND vs ZIM 1st T20I मैच में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने किया T20I डेब्यू

#1. अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma T20I Debut

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसी के चलते, उन्हें शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्हें पहले टी20 मैच में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का भी मौका मिला है।

#2. रियान पराग

Riyan Parag T20I Debut (Indian Players Who Made Their T20I Debut in IND vs ZIM 1st T20I)

असम के ऑलराउंडर रियान पराग ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा, उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

Riyan Parag With His Parents on T20I Debut

रियान के इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया। उन्हें भी हरारे में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है। इसी के साथ वह भारत की ओर से खेलने वाले पहले असमी खिलाड़ी बन गए हैं।

#3. ध्रुव जुरेल

Dhruv Jurel T20I Debut

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इससे पहले भारत की ओर से टेस्ट मैच खेल चुके हैं। लेकिन उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे पर पहली बार भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। उनके अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए और संजू सैमसन की अनुपस्थिति के चलते उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version