5 Fastest Centurions in T20Is who havent played a single IPL Match
वर्तमान समय में कई सारे बल्लेबाज ऐसे हैं जो टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। कई सारे बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शतक भी लगाए हैं। उनमें से कई सारे बल्लेबाजों को आईपीएल खेलने का मौका मिला है, जबकि कई सारे बल्लेबाजों को अब तक यह मौका नहीं मिल सका है।
टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में कई सारे बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने तेजतर्रार शतक लगाने का कारनामा किया है, लेकिन वह अब तक आईपीएल नहीं खेल सके हैं। इस सूची में एक ऐसे भी बल्लेबाज का नाम शामिल है जो 39 गेंदों पर शतक लगा चुका है और वह कैरेबियाई देश से ताल्लुक रखता है। यहाँ हम आपको उन 5 तेजतर्रार शतक लगाने वाले उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कभी आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला है।
5 तेजतर्रार शतक लगाने वाले बल्लेबाज जिन्हें कभी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका
5. बाबर आजम (Babar Azam) – 49 गेंदें
पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आजम ने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में 59 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 49 गेंदों पर शतक जड़ा था। हालाँकि, पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना प्रतिबंधित है, जिसके चलते वह अब तक एक भी बार आईपीएल नहीं खेल सके हैं।
4. फिन ऐलन (Finn Allen) – 48 गेंदें
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन ने इसी साल डुनेडिन में खेले गए एक टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 62 गेंदों पर 5 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने इस मुकाबले में 48 गेंदों पर शतक जड़ा था। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 25 वर्षीय ऐलन को अभी भी अपनी आईपीएल डेब्यू का इंतजार है।
3. जोश इंग्लिस (Josh Inglis)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक दो शतक लगाए हैं, जिनमें से एक शतक भारत के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर आया था। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा टी20 अन्तर्राष्ट्रीय शतक स्कॉटलैंड के खिलाफ मात्र 43 गेंदों पर लगाया। हालाँकि, इसके बावजूद वह अब तक आईपीएल नहीं खेल सके हैं।
2. हज़रतुल्लाह ज़जई (Hazratullah Zazai)
अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़जई ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए एक टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले में 62 गेंदों पर 11 चौकों और 16 छक्कों की बदौलत 162* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उस पारी के दौरान उन्होंने मात्र 42 गेंदों पर शतक जड़ा था। हालाँकि, इसके बावजूद उन्हें कभी आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा है। 26 वर्षीय ज़जई को अपने अन्य अफगान साथियों के साथ आईपीएल खेलने का जरुर इंतजार होगा।
1. जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles)
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स 39 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं। दरसल, उन्होंने साल 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक रिकॉर्ड-ब्रेकर मुकाबले में 46 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में वेस्टइंडीज ने 258 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका ने 259 रनों का रिकॉर्ड टारगेट चेज कर लिया था। हालाँकि, चार्ल्स पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें अब भी अपने आईपीएल डेब्यू का इंतजार है।