Saturday, July 12

ENG vs SL: तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड की टीम (ENG vs SL) को हराकर इतिहास रच दिया है। इस बार श्रीलंका की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर बैजबॉल की हवा निकाल दी। इस तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड की टीम (ENG vs SL) पर आठ विकेट से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निसांका ने 127 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

image source : X

तभी तो श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड में 10 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इस मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को 62 रनों की बढ़त भी हासिल हो गई थी। लेकिन इस बढ़त के बाद भी इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बुरी तरह से लड़खड़ा गई और केवल 156 रनों पर ही आल आउट हो गई। इस दूसरी पारी में इंग्लैंड के सभी स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।

image source : X

इस मुकाबले की दूसरी पारी में केवल इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ही संघर्ष करते हुए दिखे। उन्होंने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 50 गेंद में 67 रनों की पारी खेली। तभी तो इंग्लैंड की टीम श्रीलंका की टीम (ENG vs SL) को 219 रनों का लक्ष्य दे पाई थी। लेकिन इस लक्ष्य को भी श्रीलंका की टीम ने केवल अपने दो विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया।

image source : X

इस तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब श्रीलंका की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर आई तो अपनी टीम के लिए पथुम निसांका ने इस मुकाबले में 124 गेंद में 127 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इसके अलावा उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले। पथुम निसांका की इस पारी के दम पर ही श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को हरा पाई। जिसके लिए निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

ENG vs SL इंग्लैंड में सबसे बड़ा रन चेज़ करने वाले एशियाई टीम बनी श्रीलंका :-

इसके अलावा जैसे ही श्रीलंका की टीम इन 219 रनों के स्कोर को चेज कर पाई तो तभी उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। अब श्रीलंका की टीम इंग्लैंड में सबसे बड़ा रन चेज़ करने वाला एशियाई टीम बन गई है। साल 2019 में भी डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट की रोमांचक जीत के बाद यह उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट में श्रीलंका का दूसरा सफल 200 से अधिक रन चेज है।

ENG vs SL तीसरे टेस्ट का लेखा-जोखा :-

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) की टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ओवल में खेला गया था। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 325 रन बनाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के लिए कप्तान ओली पोप ने 154 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद श्रीलंका की टीम के लिए पहली पारी में पथुम निसांका ने 64, धनंजय डी सिल्वा ने 69 और कमिंडु मेंडिस ने 64 रनों की पारी खेली थी।

image source : X

वहीं इसके बाद मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम केवल 156 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस मुकाबले की दूसरी पारी में इंग्लैंड के सभी स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे। इस पारी में इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ही थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखे थे। उन्होंने दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए 50 गेंद में 67 रनों की पारी खेली।

image source : X

जैमी स्मिथ की 67 रनों की पारी के दम पर ही तो इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका की टीम (ENG vs SL) को 219 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इस लक्ष्य को भी श्रीलंका की टीम ने केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्यूंकि श्रीलंका की दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए बल्लेबाज पथुम निसांका ने 124 गेंद में 127 रनों की शानदार पारी खेली थी। बाद में जिसके लिए निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

ये भी पढ़ें: 5 तेजतर्रार शतक लगाने वाले बल्लेबाज जिन्हें कभी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version