Monday, July 7

    Lanka Premier League

Lanka Premier League: अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अभी लंका प्रीमियम लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है और अभी वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं। 

Lanka Premier League: लंका प्रीमियम लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान कोलंबो स्ट्राइकर्स के साथ एलपीएल सीजन 5 में यादगार शुरुआत कर रहे हैं। अपने पहले ही मैच में शादाब खान ने कैंडी फाल्कन्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर सभी को आश्चर्य कर दिया था। शादाब अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक सीजन में लिया गया सबसे अधिक विकेट है।  

Lanka Premier League: शादाब खान के द्वारा दिया गया बयान 

 जाफना किंग के खिलाफ चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लेने के बाद शादाब ने कहा, ‘मै तीन महीने से बहुत संघर्ष कर रहा था। मैंने पिछले 7 इंटरनेशनल मैचों में 1 भी विकेट नही ले पाया था। मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है क्यूंकि मै जब भी गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आता हूँ तो हमेशा विकेट लेता हूँ ।

Lanka Premier League 2024

उन्होंने कहा कि यही क्रिकेट की खूबसूरती है और आपको भी इस तरह के परिदृश्यो का आनंद उठाना चाहिए। हर किसी के जीवन में अच्छा और बुरा दौर आता है लेकिन हमें उसको एन्जॉय कारण चाहिए।उन्होंने अंत में कहा कि आप जिस भी फिल्ड में सफल होना चाहते हैं उसमे लगातार प्रयास और निरंतरता बहुत ही जरुरी है। 

Lanka Premier League: ख़राब फॉर्म से दौर रहें थे शादाब 

Lanka Premier League 2024

LPL का कारवां दांबुला से कोलंबो की ओर बढ़ रहा है। जो उनकी टीम का घरेलू मैदान है। पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में जाफना किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना तीसरा चार विकेट लिया। शादाब ने खुद स्वीकार किया कि यह उनके लिए एक उल्लेखनीय बदलाव है। पिछले कुछ समय से पकिस्तान के लिए एक भी विकेट नही ले पाया था। हालाँकि, अब वह श्रीलंका की परिस्थितियों का आनंद ले रहें हैं खास तौर पर अपनी टीम के घरेलु मैदान कोलंबो में। 

Lanka Premier League:  टी-20 गेंदबाज को सफल होने के लिए विविधता जरुरी 

कोलंबो में अपने पहले मैच के बारे में बताते हुए शादाब ने कहा कि पिच स्पिनरों के लिए मददगार थी, लेकिन उन्होंने कहा कि टी20 गेंदबाज को विभिन्न परिस्थितियों में सफल होने के लिए विविधता की जरूरत होती है। 

Lanka Premier League 2024

शादाब खान ने कहा कि ‘पिच हमारी मदद कर रही थी क्यूंकि यह थोड़ी धीमी और पकड़दार थी। लेकिन आजकल टी20 क्रिकेट बहुत कठिन है क्यूंकि 200 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। एक स्पिनर के तौर पर आपके पास वेरिएशन होना चाहिए, क्यूंकि सपाट ट्रैक पर आपके पास वेरिएशन नही है तो आप अधिक रन लुटा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास वेरिएशन है तो आप विकेट भी ले सकते हैं और रन भी रोक सकते हैं।  

यह भी पढ़ें:-Euro Cup Record: उम्र मात्र 17 साल और तोड़ दिया वर्षो पुराना रिकॉर्ड, जानिए इस जाबांज के कारनामे

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: India Vs Srilanka 2024: श्रीलंका दौरे से हार्दिक पंड्या बाहर

Leave A Reply

Exit mobile version